आज देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के संयुक्त सदन को संबोधित किया। राष्ट्रपति द्वारा प्रत्येक वर्ष संसद के पहले सत्र को संबोधित किया जाता है। राष्ट्रपति के अभिभाषण के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और नीतियों की रूपरेखा बताती है। राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण के बाद सत्तारूढ़ दल संसद के दोनों सदनों में धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेगा, जिस पर चर्चा भी होगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने चुनाव में जीतने वाले सासंदों को बधाई दी है। साथ ही चुनाव में सफलता को लेकर चुनाव आयोग की भी प्रशंसा की।
आज राज्यसभा की कार्रवाई शुरु हुई और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बताया कि राज्यसभा में सदन के नेता के तौर पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा पीएम मोदी ने राज्यसभा में भी अपने मंत्रियों की जानकारी दी है। देश और दुनिया की सभी बड़ी खबरों के लिए बने रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
IMD Weather Forecast Today 28 जून LIVE: यहां जानें कैसे रहेगा आज का मौसम
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी पार्टी की तरफ से लोकसभा में मत विभाजन की मांग नहीं की गई। उन्होंने कहा, “…मैं आपको औपचारिक रूप से बता रहा हूँ, हमने मत विभाजन की मांग नहीं की…हमने इसकी मांग इसलिए नहीं की क्योंकि हमें यह उचित लगा कि आज पहले दिन सर्वसम्मति हो, पहले दिन सर्वसम्मति का माहौल हो। यह हमारी ओर से एक रचनात्मक कदम था। हम मत विभाजन की मांग कर सकते थे।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: संबित पात्रा ने कहा- आज पूरा देश विरोध कर रहा है। आज का दिन भारत के लोगों के मन में एक महत्वपूर्ण दिन है। आज से 49 साल पहले इंदिरा गांधी ने आपातकाल लगाया था। करीब डेढ़ लाख लोगों को जेल में डाला गया था…भारत के संविधान में 42वां संशोधन लाया गया था…संविधान बचाने की बात करने वाले राहुल गांधी को आईना दिखाना जरूरी है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद संभालने पर बधाई देते हुए कहा कि हाल ही में उन्होंने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में एक प्रस्ताव पेश कर उनसे यह भूमिका निभाने का आग्रह किया था।
सिद्धरमैया ने कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में मैंने प्रस्ताव पेश करते हुए यह सुझाव दिया था और प्रस्ताव पेश किया था कि राहुल गांधी को विपक्ष के नेता का पद स्वीकार कर लेना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सामना करने के लिए मैंने आग्रह किया था कि आपको (राहुल गांधी) विपक्ष का नेता बनना चाहिए और कार्यसमिति और अन्य लोगों ने भी ऐसा ही कहा था। राहुल गांधी द्वारा यह जिम्मेदारी स्वीकार करना देश के हित में अच्छा है।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: संसद के बाहर आपातकाल के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा- आपातकाल भारत के इतिहास में एक काला धब्बा है। पूरे देश को जेल में बदल दिया गया था और तानाशाही थोपी गई थी… वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को इसके बारे में जानना चाहिए…
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा सत्र के बाद बीजेपी सांसदों ने बुधवार को संसद के बाहर आपातकाल के खिलाफ प्रदर्शन किया। मंडी से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने कहा कि संविधान की सबसे ज्यादा बात करने वालों को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। वे अपने पिता और दादी के नाम पर वोट बटोर रहे हैं, तो क्या वे उनके कामों की भी जिम्मेदारी लेंगे?
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “नियम कहता है कि अगर सदन का कोई सदस्य मत विभाजन की मांग करता है, तो इस मामले में प्रोटेम स्पीकर को मत विभाजन की अनुमति देनी होती है। आप लोकसभा के फुटेज में साफ तौर पर देख और सुन सकते हैं कि विपक्षी खेमे के कई सदस्यों ने मत विभाजन की मांग की और मत विभाजन के लिए प्रस्ताव को वोटिंग के लिए रखा और प्रस्ताव को वोटिंग के बिना ही स्वीकार कर लिया गया। यह इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि सत्तारूढ़ दल, भाजपा के पास संख्या नहीं है। यह सरकार बिना संख्या के चल रही है। यह अवैध, अनैतिक, अनैतिक और असंवैधानिक है और देश के लोगों ने उन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है। यह बस समय की बात है कि उन्हें फिर से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर लिखा,‘‘कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से सांसद ओम बिरला को 18वीं लोकसभा में पुनः लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।’’
शर्मा ने कहा,‘‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि आपके अनुभव, कर्मठता एवं लोकहित के प्रति समर्पण से सदन का गौरव उत्तरोत्तर बढ़ेगा और संसदीय मर्यादाओं का एक नूतन अध्याय रचा जाएगा जिससे राजस्थान का मान बढ़ेगा व भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूती मिलेगी।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी और इसे राजस्थान के लिए गौरव की बात बताया।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बिरला को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह राजस्थान के लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की सबसे बड़ी संवैधानिक सभा में राजस्थान के सांसद ओम बिरला लगातार दूसरी बार अध्यक्ष का पद संभालेंगे।
राजभवन के बयान के अनुसार, मिश्र ने कहा कि बिरला के मार्गदर्शन में लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी और भारत तेजी से विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: सचिन पायलट ने कहा कि राहुल गांधी के विपक्ष का नेता चुने जाने से सिर्फ़ कांग्रेस ही नहीं बल्कि पूरा विपक्ष ऊर्जा से भर गया है। राहुल गांधी ने हमेशा इस सरकार को चुनौती दी है और पारदर्शिता के लिए लड़ाई लड़ी है… विपक्ष की उम्मीदें बढ़ गई हैं… परंपरा रही है कि अगर अध्यक्ष बिना चुनाव के चुना जाता है, तो उपाध्यक्ष विपक्ष का होता है… यह सरकार गठबंधन की सरकार है… एनडीए ने सरकार तो बना ली है लेकिन भविष्य में क्या होगा, यह कोई नहीं जानता। दो बड़े सहयोगियों की मदद से सरकार बनी है… भविष्य में क्या स्थिति बनेगी, यह कहना मुश्किल है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: ओम बिरला ने कहा, ‘‘मैं कभी किसी सदस्य के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं चाहता लेकिन आप भी संसदीय परंपराओं का ध्यान रखें। संसद के विरोध में और सड़क के विरोध में अंतर होना चाहिए। विरोध के तरीके को संसद की मर्यादा के अनुरूप अपनाएं।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: ओम बिरला ने कहा, ‘‘सदन में सभी तरह के विचार आने चाहिए। सहमति-असहमति लोकतंत्र की ताकत है। सभी सदस्यों की विचारधारा अलग है लेकिन देश सर्वोपरि है। मेरी अपेक्षा है कि सभी की सहमति से सदन चलाऊं और एक सदस्य वाले दल को भी पर्याप्त मौका मिले।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बुधवार को सदन को संबोधित करते हुए कहा कि सभी सदस्यों को संसदीय परंपराओं के अनुरूप सामूहिक रूप से राष्ट्रहित के लिए काम करना चाहिए तथा सड़क और संसद में विरोध के अंतर को समझते हुए सहमति-असहमति व्यक्त करनी चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा – मैं इस सदन का आभारी हूं कि मुझे दूसरे कार्यकाल के लिए पीठासीन अधिकारी के रूप में सेवा करने का अवसर दिया गया। 18वीं लोकसभा नई सोच और संकल्पों वाली होनी चाहिए। मैं लोकसभा में पहली बार चुनकर आए 281 सांसदों का स्वागत करता हूं और उनसे अपने वरिष्ठों से सीखने की उम्मीद करता हूं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में शिवसेना यूबीट नेता संजय राउत ने लोकसभा स्पीकर चुनाव पर बातचीत करते हुए कहा- एक परंपरा है। हमने विरोध नहीं किया, लेकिन एक परंपरा है कि चुनाव नहीं होने चाहिए। हमने उन्हें दिखाया कि हम आपके सामने खड़े रहेंगे, हम वही कर रहे हैं। हमने मत विभाजन की मांग नहीं की और ओम बिड़ला का चुनाव बहुत शांतिपूर्ण तरीके से हुआ। ओम बिड़ला का विरोध क्यों किया जा रहा है? वे वही लोकसभा अध्यक्ष हैं, जिन्होंने एक साथ 100 से अधिक सांसदों को निलंबित कर दिया था। आपातकाल के दौरान ऐसा नहीं हुआ था।
डिप्टी स्पीकर के सवाल पर उन्होंने कहा कि डिप्टी स्पीकर पद विपक्ष को मिलना चाहिए। बातचीत चल रही है, देखते हैं क्या होता है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश के दौरान अरविंद केजरीवाल की तबीयत खराब हो गई। अचानक उनका शुगर लेवल डाउन हो गया। तुरंत ही उन्हें खाने के लिए कुछ दिया गया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में निचली अदालत के जमानत आदेश पर दिल्ली उच्च न्यायालय की अंतरिम रोक को चुनौती देने वाली अपनी याचिका बुधवार को उच्चतम न्यायालय से वापस ले ली। न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा और न्यायमूर्ति एसवीएन भट्टी की अवकाशकालीन पीठ ने केजरीवाल को अपनी याचिका वापस लेने की अनुमति दी। केजरीवाल की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने पीठ से कहा कि चूंकि उच्च न्यायालय ने 25 जून को विस्तृत आदेश पारित किया है तो वह ठोस अपील दायर करना चाहेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: ओम बिरला के लोकसभा अध्यक्ष के रूप में चुनाव पर डीएमके नेता टी आर बालू ने कहा – मैं आपसे केवल निष्पक्ष रहने का अनुरोध करता हूं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: तृणमूल कांग्रेस नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने नवनिर्वाचित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा कि पिछली लोकसभा में सदस्यों का निलंबन अवांछनीय था।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: अखिलेश यादव ने कहा कि हमें उम्मीद है कि विपक्ष की आवाज को दबाया नहीं जाएगा और अब कोई निष्कासन नहीं होगा। हम आपके सभी न्यायोचित निर्णयों के साथ खड़े रहेंगे और उम्मीद करते हैं कि केवल विपक्ष को ही नियंत्रण में नहीं रखा जाएगा।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: राहुल गांधी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बधाई देते हुए कहा कि सरकार के पास राजनीतिक शक्ति हो सकती है, लेकिन विपक्ष भी जनता की आवाज़ का प्रतिनिधित्व करता है। विपक्ष आपके काम में आपकी सहायता करना चाहेगा, मुझे विश्वास है कि आप हमें सदन में बोलने की अनुमति देंगे। विपक्ष को बोलने की अनुमति देकर, आप भारत के संविधान की रक्षा करने का अपना कर्तव्य निभाएंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: अखिलेश यादव ने लोकसभा स्पीकर चुने जाने पर ओम बिरला को बधाई दी। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतिनिधि की आवाज दबाई न जाए। आपका अंकुश सत्ता पक्ष पर भी रहना चाहिए। निष्कासन जैसी कार्यवाही दोबारा नहीं होनी चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, “आजादी के 70 वर्षों में जो काम नहीं हुए, वे आपकी अध्यक्षता में इस सदन ने संभव किए हैं। लोकतंत्र की लंबी यात्रा में कई मील के पत्थर आते हैं। कुछ अवसर ऐसे होते हैं जब हमें मील के पत्थर स्थापित करने का अवसर मिलता है। मुझे पूरा विश्वास है कि देश 17वीं लोकसभा की उपलब्धियों पर गर्व करेगा…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: ओम बिरला के स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, “मैं सदन की ओर से आपको बधाई देना चाहता हूं। अमृत काल में दूसरी बार इस पद पर बैठना आपके लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आपके अनुभव से हमें उम्मीद है कि आप अगले 5 साल तक हमारा मार्गदर्शन करेंगे। आपके चेहरे पर ये मीठी-मीठी मुस्कान पूरे सदन को प्रसन्न रखती है। दूसरी बार अध्यक्ष बनना अपने आप में एक रिकॉर्ड है। बलराम जाखड़ को 5 साल प्रतिस्पर्धा करने के बाद दूसरी बार अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का अवसर मिला और आज आप वही कर रहे हैं…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा स्पीकर चुने जाने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी, नेता विपक्ष राहुल गांधी और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें बधाई दी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: ओम बिरला को लोकसभा का स्पीकर चुन लिया गया है। प्रोटम स्पीकर ने उन्हें लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर आमंत्रित किया है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: शिवसेना यूबीटी के अरविंद सावंत ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए के. सुरेश के नाम का प्रस्ताव रखा। तारिक अनवर, सुप्रिया सुले, कनिमोझी, वीरेंद्र कुमार ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: अमित शाह, नितिन गडकरी, चिराग पासवान, अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव का समर्थन किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा स्पीकर पद के लिए ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखा। राजनाथ सिंह, ललन सिंह, जीतन राम मांझी, राजकुमार सांगवान ने इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: टीएमसी के दीपक अधिकारी ने बुधवार को लोकसभा में सांसद पद की शपथ ली।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 26 जून LIVE: लोकसभा में अभी नए सांसदों को शपथ दिलाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। कुछ देर बाद लोकसभा स्पीकर पद मतदान होगा।
