जी7 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को G7 समिट में लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि भारत के लोगों ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत के रूप में जो ‘‘आशीर्वाद’’ दिया है, वह ‘‘लोकतंत्र की जीत’’ है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विशाल पैमाने को रेखांकित करने के लिए कुछ आंकड़े भी साझा किए।
अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली में अभी भी लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह एकबार फिर से राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों से पानी को लेकर लोगों की लंबी कतारें वाली तस्वीरें सामने आईं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की जानकारी के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी बहाने बनाना जानती है। जनता को सुविधाएं देना नहीं जानती। उन्होंने दिल्ली को साफ पानी नहीं दिया। अब बुजुर्गों की पेंशन भी बंद हो गई है। दिल्ली में गरीबों के राशन कार्ड नहीं बन रहे हैं। 10 साल में एक भी नया राशन कार्ड नहीं बना। उन्हें जनता के लिए काम करना नहीं आता और न ही सीखने की नीयत है। अब उनका समय खत्म हो गया है और दिल्ली की जनता नरेंद्र मोदी को मौका देगी और भारतीय जनता पार्टी 5 साल के अंदर दिल्ली की सभी समस्याओं का समाधान करेगी।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: NEET परीक्षा के मुद्दे पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा कि दुर्भाग्य से कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्हें बस गहन जांच करनी चाहिए थी। गिरफ़्तारी होनी चाहिए थी। यह एक गंभीर अपराध है और यह लाखों छात्रों के भविष्य का सवाल है। मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि वह हमारे राज्यों को खुद परीक्षा आयोजित करने की अनुमति दे। सभी छात्रों को भी भाग लेने दें। हम उन्हें अखिल भारतीय स्तर पर आरक्षण भी देंगे।
शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह संविधान और लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई थी। जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यह सरकार मोदी सरकार थी और अब यह एनडीए सरकार बन गई है। अब देखना यह है कि यह सरकार कितने दिन चलती है।
केरल छात्र संघ (KSU) के सदस्यों ने नीट-यूजी परीक्षा मामले की जांच की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
नए आपराधिक कानूनों पर NCP-SCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि यह CrPC की जगह लेने वाला कानून है। यह कानून पुराना है, केंद्र के नेता ऐसा कह रहे हैं। इस कानून में सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि केवल 14 दिन की हिरासत अनुमन्य है। अब 90 दिन तक पुलिस हिरासत में रखें। अगर आप उन्हें किसी छोटे अपराध के लिए 90 दिन तक रखेंगे, तो आपकी पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। खासकर हम जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता, जो असहमति की आवाज हैं, विद्रोह की आवाज हैं। अगर उनकी आवाज दबाने के लिए उन्हें 90 दिन हिरासत में रखा जाता है, तो सितंबर में हमारे जैसे 10 लोगों को उठाकर हिरासत में लिया जाता है, तो हम चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। अगर हम 3 महीने अंदर रहेंगे, तो हम चुनाव कहां से लड़ेंगे? उन्होंने (भाजपा नेताओं) कहा कि हम मुस्लिम पर्सनल लॉ को खत्म कर देंगे। इसका मतलब है कि वे संविधान बदलने जा रहे हैं।
दिल्ली जल संकट पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि यह दिल्ली सरकार की वितरण प्रणाली की पूर्ण विफलता है।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि कल ऊपरी यमुना नदी बोर्ड की बैठक में हिमाचल प्रदेश ने दोहराया है कि वह दिल्ली को पानी देने के लिए तैयार है। हिमाचल प्रदेश ने स्पष्ट किया है कि ऊपरी यमुना के पानी के अपने हिस्से में से उसके पास 130 क्यूसेक अतिरिक्त पानी है। सीएम सुखविंदर सुक्खू ने हर संभव समर्थन का आश्वासन दिया है। चूंकि ऊपरी यमुना नदी बोर्ड को गणना का आकलन करने में कुछ समय लग सकता है, इसलिए दिल्ली ने हरियाणा से मानवीय अपील की है, जिसमें राज्य से दिल्ली के लिए कुछ अतिरिक्त पानी छोड़ने का आग्रह किया गया है। दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने हरियाणा सरकार के अधिकारियों से भी बात की है और पूरी संभावना है कि दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल चंडीगढ़ जाएगा और हरियाणा के अधिकारियों से मुलाकात करेगा। मैं दिल्ली के लोगों से भी आग्रह करती हूं कि वे उपलब्ध पानी का सचेत और सावधानीपूर्वक उपयोग करें।
दिल्ली में जल संकट के बीच दिल्ली विधानसभा के मुख्य सचेतक दिलीप पांडे ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल को पत्र लिखकर दिल्ली को ज्यादा पानी उपलब्ध कराने के लिए उत्तर भारतीय राज्यों के साथ हस्तक्षेप और समन्वय की मांग की है। उन्होंने दिल्ली के विधायकों की ओर से बैठक का भी अनुरोध किया है।
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेल रही है और चल रहे जल संकट का कोई समाधान नहीं किया गया है। अगर हरियाणा या यूपी पानी नहीं दे रहा है, तो केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए था और समाधान पेश करना चाहिए था। जनता पानी की एक-एक बूंद के लिए संघर्ष कर रही है। कांग्रेस पार्टी बहरी और गूंगी सरकार को जगाने के लिए दिल्ली में ‘मटका फोड़’ विरोध प्रदर्शन कर रही है। टैंकर माफिया और बोतलों में पानी की आपूर्ति की उचित जांच की जानी चाहिए।
महा विकास अघाड़ी ने आज मुंबई के वाईबी चव्हाण सेंटर में बैठक बुलाई है। बैठक में एनसीपी-एससीपी, शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद नेता एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे।
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने पानी की कमी के मुद्दे पर दिल्ली जल बोर्ड और शहरी विकास विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को न्यूनतम तापमान 32.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। मौसम विभाग ने दिन में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने और उष्ण लहर जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 38 प्रतिशत दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने के आसार हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी इतालवी समकक्ष जॉर्जिया मेलोनी ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की और भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे सहित वैश्विक मंचों तथा बहुपक्षीय प्रस्तावों में सहयोग को मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की।
विदेश मंत्रालय ने बैठक के बारे में जारी विज्ञप्ति में कहा कि नेताओं ने खुले एवं मुक्त हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को पूरा करने की प्रतिबद्धता जताई तथा भारत-पश्चिम एशिया-यूरोप आर्थिक गलियारे पर भी चर्चा की। क्षेत्र में चीन की आक्रामक गतिविधियों के बीच विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेता मुक्त एवं खुले हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए अपने साझा दृष्टिकोण को पूरा करने की खातिर तैयार रूपरेखा के तहत क्रियान्वित की जाने वाली संयुक्त गतिविधियों के लिए तत्पर हैं।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार के बयान पर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, “इंद्रेश कुमार ने जो दिल में आया, वही कहा। हो सकता है कि उन पर दबाव रहा हो, इसलिए उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया। लेकिन भारत जानता है कि अहंकार किसमें है, अहंकार की भाषा किसने बोली, 400 पार की बात की और भगवान राम को लाने की बात की… जहां-जहां भगवान राम ने पैर रखे, वहां-वहां भाजपा हारी। यह उनकी करारी हार है…”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: जी7 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी नई दिल्ली वापस पहुंच गए हैं।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: अमेरिका के ओरेगन राज्य में आपात सेवा के कर्मियों ने एक विशाल झूले में खराबी आने के कारण बीच हवा में करीब आधे घंटे तक लटके रहे 30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। यह झूला एक दशक पुराने ‘एम्यूजमेंट पार्क’ में लगा हुआ था। अग्निशमन सेवा ‘पोर्टलैंड फायर एंड रेस्क्यू’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि दमकल कर्मियों ने ‘ओक्स पार्क’ के इंजीनियरों के साथ मिलकर झूले को नीचे उतारा और साथ ही जरूरत पड़ने पर रस्सी के सहारे लोगों को नीचे उतारने के भी इंतजाम किए गए थे। इसने कहा कि झूले पर सवार सभी लोगों को नीचे उतार लिया गया और सभी लोग सुरक्षित हैं। पास के अन्य झूले पर सवार लोगों ने घटना का वीडियो बनाया जिसमें ‘एटमॉसफियर’ नामक झूला हवा में रुका हुआ दिखाई देता है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: दक्षिण अफ्रीका ने टी20 विश्व कप के मैच में नेपाल को एक रन से हराया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 115 रन बनाए। इसके जवाब में नेपाल की टीम एक समय उलटफेर करने की स्थिति में दिख रही थी लेकिन आखिर में वह सात विकेट पर 114 रन ही बना पाई।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के वंसत विहार इलाके में शनिवार तड़के एक बाजार में आग लगने से पांच दुकानें जलकर खाक हो गईं। अधिकारियों ने बताय़ा कि इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक सुबह पांच बजे बाजार में आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: गुजरात के अमरेली जिले के सूरजपुरा गांव में 50 फुट गहरे बोरवेल में गिरने के बाद डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ साल की बच्ची आरोही शुक्रवार अपराह्न करीब साढ़े 12 बजे बोरवेल में गिर गई थी। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के समन्वय वाले 17 घंटे के बचाव अभियान के बाद शनिवार को उसे बाहर निकाला गया,बच्ची उस वक्त बेसुध थी बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: दक्षिण अफ्रीका में दो सप्ताह पहले हुए आम चुनावों में अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एनएनसी) को 40 प्रतिशत मत हासिल हुए इसके बावजूद देश की संसद ने पांच साल के एक और कार्यकाल के लिए सिरिल रामफोसा को राष्ट्रपति चुन लिया है। इससे पहले दिन में एएनसी के थोको डिडिजा को अध्यक्ष और ‘डेमोक्रेटिक अलायंस’ (डीए) की एनेली लोट्रिएट को उपाध्यक्ष चुना गया। माना जा रहा है कि बुधवार को शपथ ग्रहण के बाद रामफोसा अपने नए मंत्रिमंडल की घोषणा करेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद शुक्रवार को भारत रवाना हो गये। प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई वैश्विक नेताओं के साथ इटली में द्विपक्षीय बैठकें भी कीं। इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के ‘आउटरीच सेशन’ को संबोधित करते हुए मोदी ने प्रौद्योगिकी में एकाधिकार को समाप्त करने का आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की बुनियाद रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 15 जून LIVE: गुजरात के अमरेली जिले के सुरगापारा गांव में एक लड़की 45-50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। एनडीआरएफ की टीम मौके पर है और बचाव अभियान जारी है।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: योग के महत्व को रेखांकित करने एवं जागरूकता उत्पन्न करने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने विश्व योग दिवस पर 21 जून को आगरा में ताजमहल सहित अन्य स्मारकों में प्रवेश नि:शुल्क करने की घोषणा की है। इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्व विद् डॉ. राजकुमार पटेल ने बताया कि प्राचीन स्मारक और पुरातात्विक स्थल और अवशेष नियम, 1959 के नियम छह के तहत 21 जून को योग दिवस पर सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि केवल ताजमहल में मुख्य गुम्बद पर जाने के लिए 200 रुपये का अतिरिक्त शुल्क देना होगा जबकि परिसर में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा 17 जून को बकरीद पर भी दो घण्टे के लिए ताजमहल में नमाजी नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस में शुक्रवार शाम आग लगने की अफवाह के चलते कुछ यात्री ट्रेन से कूद गए और बगल की पटरी पर चल रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है। धनबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि यह घटना रात करीब आठ बजे धनबाद मंडल के कुमण्डीह रेलवे स्टेशन पर घटी। उन्होंने PTI से कहा, “हमारे पास मृतकों की पुष्ट संख्या नहीं है, लेकिन मुझे पता चला है कि कुछ लोग हताहत हुए हैं। हम अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहे हैं।”
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: मध्य प्रदेश में रतलाम जिले के जावरा कस्बे में शुक्रवार को एक स्थानीय मंदिर के परिसर में मृत गोवंश मवेशी के अंग पाये जाने के बाद तनाव फैल गया, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और दो लोगों को गिरफ्तार किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार तड़के शहर के जागनाथ महादेव मंदिर में हुई इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: पूर्व समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद को दिल्ली विधानसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित कर दिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। आनंद अप्रैल में आम आदमी पार्टी (आप) और दिल्ली सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल हो गए थे।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एकाधिकार को समाप्त करने का शुक्रवार को आह्वान किया और कहा कि समावेशी समाज की नींव रखने के लिए इसे रचनात्मक बनाया जाना चाहिए। मोदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी-7 शिखर सम्मेलन के संवाद सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि ‘ग्लोबल साउथ’ के देश वैश्विक अनिश्चितताओं और तनावों का खामियाजा भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने ‘ग्लोबल साउथ’ के देशों की प्राथमिकताओं और चिंताओं को विश्व मंच पर रखना अपनी जिम्मेदारी माना है। उन्होंने कहा, ‘‘इन प्रयासों में हमने अफ्रीका को उच्च प्राथमिकता दी है। हमें गर्व है कि भारत की अध्यक्षता में जी-20 ने अफ्रीकी संघ को अपना स्थायी सदस्य बनाया है।’’
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को वादा किया कि यदि यूक्रेन अपने कब्जे वाले चार क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी शुरू कर देता है और नाटो में शामिल होने की योजना छोड़ देता है तो वह तत्काल यूक्रेन में संघर्ष विराम का आदेश देंगे और बातचीत शुरू करेंगे। कीव के लिए इस तरह का प्रस्ताव अनुपयोगी ही लगता है क्योंकि वह नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होना चाहता है। वहीं, यूक्रेन ने यह मांग भी की है कि रूस उसके सभी क्षेत्रों से अपने सैनिक हटा ले।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और दुष्कर्म मामले में दोषी गुरमीत राम रहीम सिंह ने 21 दिन की फरलो के लिए पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। उच्च न्यायालय ने फरवरी में हरियाणा सरकार से कहा था कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को उसकी अनुमति के बिना और परोल नहीं दी जाए।
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में राज्य में सत्तारूढ़ महायुति के खराब प्रदर्शन के कारणों में प्याज के कम दाम समेत इससे जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर किसानों में असंतोष का मुद्दा भी शामिल रहा। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा-राकांपा के गठबंधन को नासिक समेत राज्य के प्याज उत्पादन क्षेत्र में किसानों के असंतोष की कीमत चुकानी पड़ी जहां सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रदर्शन खराब रहा।
मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी तीन दिन पहले माना था कि किसानों की नाराजगी महायुति गठबंधन के खराब प्रदर्शन का कारण रही। शिंदे ने कहा था, ‘‘नासिक में हमें प्याज ने रुलाया, मराठवाड़ा और विदर्भ में सोयाबीन और कपास ने रुलाया।’’