जी7 समिट में हिस्सा लेने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी दिल्ली वापस आ गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को G7 समिट में  लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि भारत के लोगों ने चुनावों में ऐतिहासिक जीत के रूप में जो ‘‘आशीर्वाद’’ दिया है, वह ‘‘लोकतंत्र की जीत’’ है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में भारत में दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विशाल पैमाने को रेखांकित करने के लिए कुछ आंकड़े भी साझा किए। 

हिंदी न्यूज़ 17 June LIVE: यहां पढ़िए आज के ताजा हिंदी समाचार, देश और दुनिया के मुख्य हिंदी समाचार जो सुर्खियों में हैं

अन्य बड़ी खबरें: दिल्ली में अभी भी लोगों को जलसंकट का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार सुबह एकबार फिर से राजधानी नई दिल्ली के कई इलाकों से पानी को लेकर लोगों की लंबी कतारें वाली तस्वीरें सामने आईं। देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों की जानकारी के लिए जुड़े रहिए जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

Live Updates
16:52 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: आंध्र में डिप्टी सीएम पवन कल्याण को मिले ये विभाग

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: आंध्र प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को जनसेना के प्रमुख पवन कल्याण को उपमुख्यमंत्री नामित किया। अभिनय की दुनिया से राजनीति में आए पवन कल्याण को पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग आवंटित किए गए हैं।

मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश को मानव संसाधन विकास, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग दिए गए हैं। नायडू के साथ बुधवार को 24 मंत्रियों ने शपथ ली थी। अनिता वंगलपुडी गृह मंत्री होंगी। पी. नारायण को एक प्रमुख विभाग नगर प्रशासन आवंटित किया गया है, जो अमरावती राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए जिम्मेदार होगा। 

16:32 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: मोदी और जेलेंस्की में किन मुद्दों पर हुई बात?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मेदी ने शुक्रवार को इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से बातचीत की। ऐसा समझा जाता है कि जेलेंस्की ने मोदी को रूस-यूक्रेन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। मोदी ने पिछले साल मई में भी हिरोशिमा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन से इतर जेलेंस्की से मुलाकात की थी। भारत यह कहता रहा है कि यूक्रेन में जारी संघर्ष को बातचीत और कूटनीति के जरिये सुलझाया जाना चाहिए। 

16:31 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली में भीषण गर्मी के कारण रेहड़ी-पटरी वालों की आय में भारी कमी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली में 80 प्रतिशत से अधिक रेहड़ी-पटरी वालों का कहना है कि इस साल अप्रैल और मई में भीषण गर्मी के दिनों में उनके ग्राहकों की संख्या में गिरावट आयी है। विचारक समूह ‘ग्रीनपीस इंडिया’ और ‘नेशनल हॉकर फेडरेशन’ की नयी रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय-राजधानी के करीब 50 प्रतिशत रेहड़ी-पटरी वालों ने बताया कि अप्रैल और मई के महीने में भीषण गर्मी के दिनों में उनकी आय में भारी कमी आई। इस अध्ययन में 721 रेहड़ी-पटरी वाले शामिल हुए। यह अध्ययन अप्रैल और मई में दिल्ली के विभिन्न स्थानों पर किया गया, जिसमें मीना बाजार, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन क्षेत्र, लाल किला क्षेत्र, नेहरू प्लेस, गुरु तेग बहादुर नगर, करोल बाग, इंडिया गेट, जनपथ, चांदनी चौक, सदर बाजार रोड, साकेत, सरोजिनी मार्केट आदि शामिल थे।

16:30 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: मालीवाल मामले बिभव की न्यायिक हिरासत एक दिन बढ़ी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने बिभव कुमार की न्यायिक हिरासत एक दिन के लिए बढ़ा दी है। उसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।

16:06 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: ज़ेलेंस्की से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: इटली में यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मिले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

16:00 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: जद(यू) ने बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार की घोषणा की

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: जनता दल (यूनाइटेड) ने रूपौली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी का शुक्रवार को ऐलान किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई वाली पार्टी ने यहां से कलाधर प्रसाद मंडल को टिकट दिया है। रूपौली विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण यहां उपचुनाव कराया जा रहा है। जद (यू) के टिकट पर तीन बार विधानसभा चुनाव में विजयी रहीं भारती ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले पार्टी छोड़ दी थी। 

15:51 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: लोगों ने बीजेपी को नैतिक रूप से हराया- गौरव गोगोई

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कांग्रेस पार्टी के सांसद गौरव गोगोई ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच मात्र 30 सीटों का अंतर है। मैं इस जनादेश को इस तरह देखता हूं कि लोगों ने भाजपा को नैतिक रूप से परास्त कर दिया है, खासकर प्रधानमंत्री मोदी को, जो खुद वाराणसी में कई चरणों में पीछे रहे। वे जीते जरूर, लेकिन यह जीत उतनी सुखद नहीं रही… जेडी(यू) और टीडीपी इस सरकार के दो महत्वपूर्ण स्तंभ हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव के दौरान कांग्रेस के घोषणापत्र के बारे में झूठ फैलाया। मुझे उम्मीद है कि वे टीडीपी का घोषणापत्र पढ़ेंगे। सरकार बने अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है और जेडी(यू) ने अग्निवीर योजना की समीक्षा करने की मांग की है…

15:48 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: इमैनुएल मैक्रों और ऋषि सुनक से मिले पीएम नरेंद्र मोदी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और यूके के पीएम ऋषि सुनक से मुलाकात की।

15:46 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: वित्त मंत्रालय ने बजट में कर दरों और अनुपालन कम करने पर उद्योग जगत से राय मांगी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: वित्त मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 के पूर्ण बजट के लिए व्यापार एवं उद्योग संघों से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष करों और उनका अनुपालन बोझ कम करने के लिए कानूनों में बदलाव के संबंध में सुझाव आमंत्रित किए हैं। व्यापार एवं उद्योग संघों को अपने सुझाव 17 जून तक मंत्रालय को भेजने हैं। वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट जुलाई के अंत में संसद में पेश किए जाने की उम्मीद है। इस साल चुनावी साल होने से फरवरी में अंतरिम बजट ही पेश किया गया था। 

15:08 (IST) 14 Jun 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जून LIVE: गुजरात के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जून LIVE: आईएमडी राजस्थान के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले एक दो दिनों तक गुजरात के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।

15:06 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: भाजपा नेता ने महाराष्ट्र के मंत्री सत्तार को हटाने की मांग की

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: महाराष्ट्र BJP की सिल्लोड नगर इकाई के प्रमुख कमलेश कटारिया ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले को लिखे एक पत्र में आरोप लगाया कि शिवसेना नेता सत्तार और उनके समर्थकों ने कांग्रेस उम्मीदवार कल्याण काले की मदद की। काले ने जालना में पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे को एक लाख से अधिक मतों से हराया।

14:30 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली में पानी का उत्पादन लगातार घट रहा है- आतिशी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने शुक्रवार को कहा कि यमुना का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है। आम आदमी पार्टी (आप) हरियाणा पर दिल्ली के हिस्से का पानी नहीं छोड़ने का आरोप लगा रही है।

आतिशी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”यमुना का पानी कम पहुंचने से दिल्ली में लगातार पानी का उत्पादन घट रहा है। सामान्य परिस्थिति में दिल्ली में 1005 एमजीडी (दस लाख गैलन प्रति दिन) पानी का उत्पादन होता है लेकिन पिछले एक हफ्ते से यह लगातार घट रहा है।” उन्होंने कहा, ”उत्पादन कम होने से, दिल्ली के कई हिस्सों में पानी की कमी है। सभी से अनुरोध है कि पानी का प्रयोग बहुत किफायती तरीके से करें।”

14:24 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: नासिक से चुनाव लड़ना चाहता था- भुजबल


आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने शुक्रवार को कहा कि उनकी इच्छा सांसद बनने की है और इसीलिए वह नासिक क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे तथा राज्यसभा नामांकन के लिए भी उत्सुक थे।

13:33 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: यूपी के स्कूलों में छुट्टी बढ़ाई गई

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: गर्मी के मौसम को देखते हुए यूपी के स्कूलों में छात्रों की छुट्टियां बढ़ा दी गई है।

13:17 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: मुख्यमंत्री तमांग ने सोरेंग-चाकुंग सीट छोड़ी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने शुक्रवार को कहा कि वह सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीट छोड़ रहे हैं और रेनॉक सीट का प्रतिनिधित्व करेंगे। राज्य में विधानसभा चुनाव में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के अध्यक्ष तमांग ने दोनों सीट पर जीत हासिल की थी। साथ ही उनकी पार्टी ने राज्य की 32 में से 31 सीट जीतते हुए प्रचंड बहुमत से सरकार बनाई।

13:16 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: असम में छह करोड़ रुपये मूल्य की याबा गोलियां जब्त

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बताया कि कछार जिले में शुक्रवार को छह करोड़ रुपये मूल्य की नशीली दवाएं जब्त की गईं। इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘ गुप्त सूचना के आधार पर कछार पुलिस ने अंतर-राज्यीय सीमा क्षेत्र में एक विशेष अभियान चलाया और तीन लोगों को पकड़ा, जिनके पास छह करोड़ रुपये मूल्य की 21 हजार याबा गोलियां थीं।’’ 

13:15 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस पर होगी रिलीज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगा। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। फिल्म पहले 31 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे अब दो सप्ताह पहले 15 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। 

13:13 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने जारी की ईद के लिए गाइडलाइन

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के प्रमुख मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने आगामी 17 जून को ईद-उल-अजहा के अवसर पर कहा, “इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने ईद-उल-अजहा के लिए 13 सूत्रीय दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसमें कहा गया है कि हमें सड़क पर नमाज नहीं पढ़नी चाहिए, बल्कि विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज पढ़नी चाहिए। नमाज के बाद हम सभी को फिलिस्तीन में शांति और अपने देश तथा पूरी दुनिया में वर्तमान मौसम के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।”

13:10 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: लोकसभा में बीजेपी का होगा स्पीकर?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: केसी त्यागी ने कहा कि स्पीकर हमेशा रूलिंग पार्टी का होता है क्योंकि नंबर हमेशा उसी का ज्यादा होता है। 

13:06 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ अब दिवाली पर होगी रिलीज

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ और फिल्म एक नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। देवगन ने एक दिन पहले ही पुष्टि की थी कि फिल्मकार रोहित शेट्टी द्वारा निर्मित ‘सिंघम’ की कड़ी की तीसरी फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नहीं आएगी। देवगन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्टर के साथ यह जानकारी दी। ‘सिंघम अगेन’ अजय देवगन की ‘सिंघम’ सीरीज़ की तीसरी फ़िल्म है, जिसकी शुरुआत 2011 में ‘सिंघम’ से हुई थी और उसके बाद 2014 में ‘सिंघम रिटर्न्स’ आई थी। यह फिल्म रोहित शेट्टी की पुलिस बल पर आधारित फिल्मों में पांचवीं हैं।

12:52 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: अपनी जरूरतों के अलावा सारा पानी दिल्ली को देने के लिए तैयार- हिमाचल सीएम

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली जल संकट पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा- हिमाचल के पास जितना भी पानी है, हमारे राज्य को जितना पानी चाहिए, उसे छोड़कर हम दिल्ली या किसी अन्य राज्य को सारा पानी देने को तैयार हैं… हिमाचल प्रदेश इस देश का हिस्सा है। अगर पानी हरियाणा से होकर आना है, तो दिल्ली को हरियाणा सरकार के साथ समझौता करना होगा। इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है…

12:44 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: चांदनी चौक में आग से 50 से अधिक दुकानें जल कर खाक

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली के चांदनी चौक इलाके में गुरुवार शाम लगी आग में 50 से अधिक दुकानें जलकर खाक हो गईं और दमकल कर्मी रातभर आग पर काबू पाने की कोशिश करते रहे। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इमारतों के गिरे हुए कुछ हिस्सों में अब भी लपटें उठ रही हैं और प्रशीतन अभियान जारी है। चांदनी चौक के पुराने कटरा मारवाड़ी मार्केट में बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे आग लग गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। 

12:43 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: एमपी हाई कोर्ट ने सिविल जज भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगायी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सिविल जज (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022 से संबंधित भर्ती की कार्यवाही पर रोक लगा दी। इसने उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार (परीक्षा प्रभाग) को सिविल जज (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2022 की भर्ती में आगे की कार्यवाही पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश शील नागू और न्यायमूर्ति एएन केशरवानी की खंडपीठ ने कहा, “जब तक उपरोक्त प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, प्रतिवादियों को दिनांक 17 नवंबर 2022 की विज्ञापन संख्या 113/परीक्षा/सीजे/2022 के तहत शुरू की गई भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने से रोका जाता है।” 

12:41 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: नीट-यूजी 2024- सीबीआई जांच वाली याचिका पर सुनवाई 8 जुलाई को होगी

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने नीट-यूजी 2024 के प्रश्नपत्र लीक होने और अन्य अनियमितताओं के आरोपों की सीबीआई जांच के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र और एनटीए को नोटिस जारी किया।

सुप्रीम कोर्ट ने विवादित नीट-यूजी परीक्षा की सीबीआई से जांच के अनुरोध वाली याचिका पर केंद्र, एनटीए और अन्य को दो सप्ताह में जवाब देने को कहा। नीट-यूजी 2024 में गड़बड़ी के आरोपों की सीबीआई से जांच के अनुरोध वाली याचिका पर आठ जुलाई को सुनवाई होगी।

12:00 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: नीट-यूजी विवाद पर 8 जुलाई को सुनवाई

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: नीट-यूजी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को हाई कोर्ट से शीर्ष अदालत में हस्तांतरित करने के अनुरोध वाली NTA की याचिका पर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नीट-यूजी विवाद पर मामलों को विभिन्न उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।

11:54 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: पुणे में प्राइवेट बस में लगी आग

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE:  पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ इलाके में नासिक चौराहे के पास एक निजी बस में आग लग गई। हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।

11:15 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली में मुनक नहर से पानी चोरी करने को लेकर दो टैंकर जब्त

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: दिल्ली की मुनक नहर से कथित तौर पर पानी चोरी करने को लेकर दो टैंकर जब्त किए गए हैं। दिल्ली में जल संकट बढ़ने के बाद टैंकर माफिया की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए मुनक नहर क्षेत्र में पुलिस ने गश्त शुरू की थी, जिसके एक दिन बाद यह कार्रवाई हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ”हमने नहर से पानी चोरी करने के आरोप में दो टैंकर जब्त किए हैं। एक टैंकर को खेत के पास ‘कच्ची सदर’ से और दूसरे को डीएसआईआईडीसी डी-ब्लॉक से जब्त किया गया। हमने बवाना और नरेला औद्योगिक क्षेत्र (एनआईए) थाने में पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत दो मुकदमे दर्ज किए हैं।” 

11:05 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: बीजेपी ने तीस सीटें बेईमानी से जीतीं- संजय राउत

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: संजय राउत ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता ही भगवान है। उन्होंने कहा कि देश में तीस से ज्यादा सीटें ऐसी हैं, जहां पर बीजेपी बेईमानी से जीती। उन्होंने कहा कि। बीजेपी पूरी तरह से हार गई। पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी हरे। मोदी वाराणसी में हारे। बीजेपी अयोध्या, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम में हारी। जहां-जहां भगवान राम का वास रहा, वहां आप हारे…

11:01 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत में किस राज्य के कितने लोगों को हुई मौत?

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: कुवैत हादसे में जान गंवाने वाले 45 भारतीयों के शव लेकर वायुसेना का विमान भारत के कोचीन एयरपोर्ट पर पहुंच चुका है। कुवैत में भारतीय दूतावास के अनुसार, आग की घटना में मारे गए 45 भारतीयों में से केरल के 23, तमिलनाडु के सात, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश के तीन-तीन, ओडिशा के दो और बिहार, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा हरियाणा के एक-एक नागरिक हैं। दूतावास ने कहा कि शवों को कोच्चि और दिल्ली में राज्य सरकारों के संबंधित प्रतिनिधियों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

10:52 (IST) 14 Jun 2024
आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: केरल के नेता वीडी सतीशन ने कहा- यह घटना दुखद

आज की ताजा खबर, हिंदी न्यूज़ 14 जून LIVE: केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने कहा, “यह बहुत दुखद और निराशाजनक है… हम इस बात पर यकीन ही नहीं कर सकते कि इतने सारे लोग मारे गए हैं। स्थिति ऐसी थी कि कोई भी किसी को बचा नहीं पाया। हम मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”