लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद अब नई सरकार के गठन के कवायद तेज हो गई है। दिल्ली में आज एनडीए संसदीय दल की बैठक में नरेंद्र मोदी को नेता चुन लिया गया है। 9 जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए भूटान के राजा, श्रीलंका के राष्ट्रपति और नेपाल, बांग्लादेश और मॉरीशस के प्रधानमंत्रियों सहित कई प्रमुख नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा इलेक्शन में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है। पार्टी की 240 सीटें आई हैं। इंडिया अलांयस को 234 सीटें मिली हैं।
हिंदी न्यूज़ 07 जून Highlights: चुनाव से जुड़ी बड़ी ख़बरों को जानने के लिए बने रहिए जनसत्ता.कॉम के साथ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा, “हमारे देश में 10 राज्य ऐसे हैं जहां हमारे आदिवासी भाइयों की संख्या निर्णायक रूप से अधिक है, एनडीए इन 10 राज्यों में से 7 में सेवा कर रहा है. चाहे वह गोवा हो या पूर्वोत्तर, जहां ईसाइयों की संख्या निर्णायक रूप से ज्यादा है। एनडीए को उन राज्यों में भी सेवा करने का अवसर मिला है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि NDA ने मुझे दायित्व दिया है। इस नए दायित्व के लिए मैं आभारी हूं। इतनी गर्मी में भी जो कार्यकर्ता पार्टी के लिए दिन रात काम करते रहे उनके पुरुषार्थ को नमन है। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में आदिवासियों की आबादी ज्यादा है ऐसे 10 में से 7 राज्यों में एनडीए की सरकार है। जिन राज्यों में ईसाई भाई बहन हैं वहां भी एनडीए की सरकार है। पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव से पहले बनने वाले गठबंधन में एनडीए सबसे ज्यादा सफल रहा है।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में एलजेपी से चिराग पासवान, हिंदुस्तान अवाम मोर्चा के जीतन राम मांझी और अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने राजनाथ सिंह के प्रस्ताव पर मुहर लगाई। उन्होंने नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि बीजेपी के साथ हमारा गठबंधन फेविकोल का जोड़ है। यह टूटेगा नहीं। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ेगा। उन्हें मेरी बहुत शुभकामनाएं।
चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ने नरेन्द्र मोदी को समर्थन दिया है। नीतीश कुमार ने कहा कि अब वह पूरी तरह से बीजेपी के साथ हैं। नीतीश कुमार ने कहा कि 10 साल में जो काम बचा है उसे भी अगले 5 साल में पूरा कर लिया जाएगा। नीतीश ने कहा कि सब मिलकर चलेंगे और सब साथ हैं। मोदी फिर से एक बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
राजनाथ सिंह के प्रस्ताव का बीजेपी नेता नितिन गडकरी और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने समर्थन किया। उन्होंने कहा कि अगले 5 साल में भारत एक नई ताकत बनेगा।
एनडीए संसदीय दल की बैठक में राजनाथ सिंह ने नरेन्द्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए अनुमोदित किया। इस प्रस्ताव का अमित शाह ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश ने नई ऊंचाईयों को छुआ है। आने वाले समय में भी देश नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में इतिहास रचेगा।
बीजेपी नेता राजनाथ सिंह ने संसदीय बोर्ड की बैठक में नरेन्द्र मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया है। उन्होंने कहा इस पद के लिए नरेन्द्र मोदी ही सबसे योग्य उम्मीदवार है। पिछले 10 साल में उनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ा है। दुनिया में पहली बार एनडीए की सरकार को लगातार तीसरी पर जनता ने चुना है।
संसदीय दल की बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि जिस घड़ी का इंतजार था वो घड़ी अब आ गई है। हमारी पहली बार ओडिशा में सरकार बनी है। आंध्र प्रदेश में भी एनडीए की सरकार है। सिक्किम में भी एनडीए की सरकार है।
संसदीय दल की बैठक में नरेन्द्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी को लेकर उन्होंने नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस दौरान बैठक में ‘तीसरी बार मोदी सरकार’ के नारे भी लगे।
एनडीए संसदीय दल की बैठक पुराने संसद भवन में आयोजित की गई है। इसमें शामिल होने के लिए एनडीए से सभी समर्थक दलों के सांसद मौजूद हैं। इसके अलावा बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमत्री के अलावा सभी नव निर्वाचित सांसद बैठक में मौजूद हैं।
एनडीए संसदीय दल की बैठक थोड़ी देर में शुरू होगी। इसमें शामिल होने के लिए एनडीए नेता संसद भवन पहुंच चुके हैं। बैठक में नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में शिवराज चौहान, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कई बड़े नेता और नवनियुक्त सांसद मौजूद हैं।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बेंगलुरु की एक कोर्ट ने मानहानि के मामले में जमानत दे दी है। राहुल गांधी पेशी के लिए आज ही दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे थे।
आंध्र प्रदेश में टीडीपी नेता के रविंद्र कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में मुस्लिमों के लिए आरक्षण जारी रहेगा। इससे पहले चुनाव में इस मामले में बीजेपी ने जोर शोर से उठाया था। बीजेपी इस आरक्षण के खिलाफ रही है।
एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संसद भवन पहुंचे हैं। इस बैठक में यूपी के दोनों डिप्टी सीएम भी मौजूद रहेंगे।
हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी के टिकट पर जीतीं बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होने के लिए संसद भवन पहुंचीं हैं। थोड़ी देर में एनडीए की संसदीय बोर्ड की बैठक शुरू होगी।
एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को पार्टी ने संसदीय दल का नेता चुना है। दिल्ली में हुई पार्टी की बैठक में उनके नाम पर मुहर लगी है। थोड़ी देर में वह संसद के सेंट्रल हॉल में होने वाली एनडीए संसदीय बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल होंगे। वह जेडीयू सांसदों के साथ बैठक में शामिल होंगे। एनडीए की बैठक से पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड की बैठक जारी है।
पुणे पोर्श मामले में नाबालिग आरोपी के पिता और दादा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक और मामले में इन्हें आरोपी बनाया गया है। यह मामला आत्महत्या के लिए उकसाने से जुड़ा है। पुलिस ने नाबालिग के पिता और दादा समेत 5 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया है।
एनडीए की आज संसदीय दल की बैठक होनी है। 11 बजे संसद के सेंट्रल हॉल में इस बैठक का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 9.30 बजे टीडीपी के सांसदों की बैठक होनी है। नीतीश कुमार भी दिल्ली में है। वह जेडीयू के सभी सांसदों के साथ बैठक करेंगे।
राहुल गांधी की आज बेंगलुरु कोर्ट में पेशी होनी है। इसके लिए वह दिल्ली से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें मानहानि से जुड़े एक मामले में कोर्ट में पेश होना है। राहुल गांधी के खिलाफ कर्नाटक बीजेपी इकाई ने मानहानि का मामला दर्ज कराया था।
दिल्ली में आज संसदीय दल की बैठक होनी है। इनमें बीजेपी समेत सभी सहयोगी दलों के सांसद मौजूद रहेंगे। बैठक में नरेन्द्र मोदी को संसदीय दल का नेता चुना जाएगा। बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री भी दिल्ली पहुंचे हैं।
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पूरे देश में परिवर्तन की जो आंधी चली, उसने उत्तर प्रदेश में कमाल कर दिया है और उत्तर प्रदेश ने राहुल गांधी की मेहनत को प्रतिबिंबित किया है…अभी राम उनसे (भाजपा से) नाराज हैं, उन्हें आत्मचिंतन करना चाहिए कि राम जी क्यों नाराज हैं…
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट से निर्वाचित निर्दलीय उम्मीदवार विशाल पाटिल ने गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और अपना समर्थन देने की घोषण की। पाटिल महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री वसंतदादा पाटिल के पोते हैं और सांगली लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए हैं।
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में एक जून को हुए मतदान करने वालों में पुरुष मतदाताओं के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या अधिक थी। निर्वाचन आयोग के आंकड़े के अनुसार इस चरण में 64.72 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया जबकि 63.11 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने ही मतदान किया। इस चरण में पंजीकृत तीसरे लिंग के मतदाताओं में केवल 22.33 प्रतिशत मतदाताओं ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वें चरण में 63 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट डाला था जबकि 61.48 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया था।
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: : बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 का राज्य विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी पार्टी जद(यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने के संकेत दिए हैं। राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौधरी से 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर कहा, ‘‘इसमें दिक्कत कहां है। भाजपा उनके नेतृत्व में 1996 से चुनाव लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी।’’
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने 2025 का राज्य विधानसभा चुनाव अपनी सहयोगी पार्टी जद(यू) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने के संकेत दिए हैं। राजधानी पटना में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान चौधरी से 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर कहा, ‘‘इसमें दिक्कत कहां है। भाजपा उनके नेतृत्व में 1996 से चुनाव लड़ रही है और आगे भी लड़ेगी।’’
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: लोजपा रामविलास के सांसदों की मीटिंग कल दिल्ली में चिराग पासवान की लीडरशिप में सुबह साढ़े नौ बजे होगी।
आज की ताजा खबर 06 जून LIVE: जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे लगभग 90 प्रतिशत उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई। ये उम्मीदवार अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में डाले गए कुल वोटों का छठा हिस्सा भी हासिल नहीं कर सके। भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक मतदाताओं ने केंद्र शासित प्रदेश में एक लोकसभा क्षेत्र को छोड़कर शेष सभी पर अंतिम निर्णायक जनादेश दिया। आंकड़ों के मुताबिक चुनावी मैदान में उतरे 100 उम्मीदवारों में 89 की जमानत जब्त हो गई है। बारामूला लोकसभा सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन जैसे दिग्गजों को हराने वाले निर्दलीय उम्मीदवार शेख अब्दुल राशिद एकमात्र ऐसे विजेता उम्मीदवार थे, जिन्हें कुल डाले गए मतों के 50 प्रतिशत से भी कम मत मिले।
पहली बार हमने देखा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री ने शेयर बाजार पर टिप्पणी की- राहुल गांधी</p>
प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने निवेशकों को निवेश करने की सलाह क्यों दी- राहुल गांधी
‘फर्जी’ एग्जिट पोल के बाद शेयर बाजार में तेजी आई और फिर चार जून को गिरावट आई- राहुल गांधी
खुदरा निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपए का नुकसान हुआ, यह शेयर बाजार का सबसे बड़ा ‘घोटाला’ है- राहुल गांधी
BJP नेताओं को ‘एग्जिट पोल’ के गलत होने की जानकारी थी- राहुल गांधी
हम इस सबसे बड़े शेयर बाजार ‘घोटाले’ की जेपीसी से जांच चाहते हैं- राहुल गांधी
