पुणे रेप केस मामले में आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे अपराध शाखा की एक टीम ने पुणे जिले के शिरूर तहसील के एक गांव से हिरासत में लिया है। पुणे सिटी पुलिस ने इस बारे में जानकारी दी। वहीं, मध्य प्रदेश के पीथमपुर में आज भोपाल गैस त्रासदी के दौरान निकले यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाया जाएगा। पीएम मोदी आज सुंदर नर्सरी में सूफी संगीत समारोह ‘जहान-ए-खुसरो’ के उद्घाटन दिवस में हिस्सा लेंगे। जहान-ए-खुसरो सूफी संगीत, कविता और नृत्य को समर्पित एक अंतरराष्ट्रीय महोत्सव है। यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आज व्हाइट हाउस जाएंगे जहां वह अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। वहीं, दूसरी ओर आज पटना हाईकोर्ट में बीपीएससी मामले की सुनवाई होगी। इसके अलावा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। पढ़ें-देशभर के मौसम का हाल

नेपाल में शुक्रवार तड़के रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप का केंद्र हिमालयी राष्ट्र के मध्य क्षेत्र में सिंधुपालचौक जिले में था। भूकंप के झटके भारत के सीमावर्ती इलाकों और चीन और तिब्बत में भी महसूस किये गये। वहीं, पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी आज सुबह 5.14 बजे 4.5 की तीव्रता वाला भूकंप आया। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए पढ़ें jansatta.com

Live Updates
21:48 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: 57 मे से 2 लोग छुट्टी पर हैं- डिजास्टर मैनेजमेंट सचिव विनोद कुमार

डिजास्टर मैनेजमेंट के सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा, 'स्थिति अब थोड़ी बेहतर है। बचाव अभियान जारी है। 57 में से दो लोग छुट्टी पर हैं। शेष 55 में से हमने 33 लोगों को बचा लिया है।'

21:02 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: यह एक शानदार पहल- एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने कहा, "भगवान जगन्नाथ पर प्रदर्शनी देखकर मैं अवाक हूं। सब कुछ बहुत खूबसूरती से समझाया गया है। मैं चाहता हूं कि अधिक से अधिक लोग यहां आएं और ओडिशा की विरासत और छिपी कला को देखें। यह एक शानदार पहल है।"

20:07 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: आज देश में कहीं भी नहीं दिखा चांद- रशीद फिरंगी

रमजान 2025 पर मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा, "आज 28 फरवरी को लखनऊ या देश में कहीं भी चांद नहीं दिखा। पहला 'रोजा' 2 मार्च 2025 को मनाया जाएगा।"

20:06 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: तेलंगाना में बचाव अभियान जारी- कलेक्टर

तेलंगाना SLBC सुरंग ढहने की घटना पर कलेक्टर और जिला मजिस्ट्रेट, संतोष बदावत संतोष कुमार ने कहा, "यह हमारे संज्ञान में आया है कि कुछ शव मिलने की खबर फैल रही है, जो सच नहीं है। अगर ऐसी कोई खबर है, तो हम आपको सूचित करेंगे। बचाव अभियान अभी भी जारी है।"

19:49 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: सभी घोटालों की जांच होगी- प्रवेश वर्मा

दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "हम कह सकते हैं कि 3-3.5 साल में हम वहां (यमुना नदी के किनारे) बोटिंग और जॉगिंग शुरू कर देंगे। पहले शराब घोटाले पर CAG की रिपोर्ट आई और आज स्वास्थ्य विभाग पर CAG की रिपोर्ट आई। पहले विपक्ष में रहते हुए इनके घोटाले दिखते थे, अब सरकार में रहते हुए देखते हैं तो और भी कमियां दिखती हैं। सभी घोटालों की जांच होगी।"

19:30 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हिमाचल के सीएम ने की मीटिंग

हिमाचल प्रदेश के सीएम और कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, "आज हमने इस बात पर चर्चा करने के लिए बैठक की कि कौन सी नीतियां अपनाई जाएं और पार्टी संगठन को कैसे आगे बढ़ाया जाए। मुझे यकीन है कि हमारी पार्टी की कार्यसमिति जल्द ही गठित हो जाएगी।"

19:20 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी- नायब सिंह सैनी

हरियाणा नगर निगम चुनाव 2025 को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "मुझे हरियाणा की हर नगर पालिका, नगर परिषद और नगर निगम में जाने का मौका मिला है। लोगों में एकतरफा माहौल है। हमारे उम्मीदवार यहां से भारी अंतर से जीत रहे हैं। यहां कमल खिलेगा और ट्रिपल इंजन सरकार को गति मिलेगी।"

19:11 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: तेलंगाना में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

एसएलबीसी सुरंग के ढहने वाले स्थान पर बचाव अभियान जारी है, जिसमें आठ श्रमिक फंसे हुए हैं।

19:07 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा रही- रेखा गुप्ता

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि AAP ने अपने कार्यकाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाइट देना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के अलावा किया क्या है? जनता ने दिखा दिया कि जब जनता चाहती है तो सर पर भी बिठाती है और जनता के दिल से उतर जाओ तो सड़क पर भी ला देती है। धरने की पार्टी फिर से धरने पर जा बैठी है।

19:00 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पुलिस ने आरोपी को कस्टडी में भेजा

पुणे के न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी की अदालत ने आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को 12 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

18:42 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हथियार सरेंडर की बढ़ी तारीख

मणिपुर के राज्यपाल ने स्वैच्छिक हथियार समर्पण की समय सीमा 6 मार्च शाम 4 बजे तक बढ़ा दी है।

18:31 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पुणे रेप केस के आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया गया

पुणे बस रेप केस के आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को पुणे में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

18:16 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हिंदी भारत की राष्ट्रभाषा- एमके स्टालिन

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "कुछ लोग अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए राजनीतिक टिप्पणियां करने से नहीं चूकते। हिंदी निश्चित रूप से वो भाषा है जो पूरे देश को एकता के सूत्र में बांधती है. हिंदी भारत की 'राष्ट्रभाषा' है।"

18:06 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हमने आयोग के सामने अपनी बातों को पेश किया- विष्णु शंकर जैन

संभल जामा मस्जिद हरिहर मामले पर अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन कहते हैं, "न्यायिक आयोग ने 19 और 24 नवंबर को हुई घटना पर मेरा बयान लेने के लिए आज मुझे बुलाया है। अगर किसी के पास जय श्री राम के नारे लगाते हुए मेरा वीडियो फुटेज है, तो मैं अभी अपना केस वापस ले लूंगा। दरअसल, हिंसा इससे पहले भी भड़की थी (आरोप कथित तौर पर हुआ)। हमने आयोग के सामने इन सभी बातों को विस्तार से पेश किया है।" शाही जामा मस्जिद की पेंटिंग पर वे कहते हैं, "पेंटिंग और सौंदर्यीकरण का काम मस्जिद के अंदर मौजूद हिंदू अवशेषों को छिपाने का एक बहाना है। एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) के अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि मस्जिद की सफेदी की कोई आवश्यकता नहीं है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मस्जिद समिति के वकील को रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दर्ज करने के लिए समय दिया है। मामले की अगली सुनवाई 4 मार्च को होगी।"

17:53 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: महाकुंभ में न जाने वाले विपक्षी नेताओं पर यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने क्या कहा

महाकुंभ में न जाने वाले विपक्षी नेताओं पर यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा, "सबसे पहले मैं महाकुंभ में जाने वालों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं। जो लोग महाकुंभ में नहीं गए, वे वैसे ही हैं जैसे वे लोग जो आमंत्रित किए जाने के बाद भी राम जन्मभूमि मंदिर नहीं गए। राहुल गांधी की मां ने कोर्ट में हलफनामा देकर कहा कि राम सेतु का अस्तित्व नहीं है। राम के अस्तित्व को नकारने वाले राम के देश में ज्यादा दिन नहीं टिक पाएंगे।"

17:40 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: भारत और ईयू बड़े साझेदार- तन्मय लाल

यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन की भारत यात्रा पर विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने कहा, "माल के मामले में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार यूरोपीय संघ है। पिछले दशक में माल का व्यापार लगभग दोगुना होकर 135 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया है। और पिछले दो दशकों में यह आंकड़ा तीन गुना बढ़ गया है।"

17:15 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: घुसपैठियों के खिलाफ कार्रवाई हो- अमित शाह

दिल्ली की नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था और समन्वय पर उच्च स्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसने, उनके दस्तावेज बनवाने और यहां उनके रहने में मदद करने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

17:10 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: क्या पीएम मोदी अंबेडकर से बढ़ें हैं- आतिशी

आप विधायक आतिशी ने कहा, "बीजेपी को बीआर अंबेडकर की तस्वीर और उनके नाम से दिक्कत है। जब हमने सदन के अंदर 'जय भीम' के नारे लगाए, तो हमें मार्शलों ने बाहर निकाल दिया, लेकिन जब उन्होंने 'मोदी, मोदी' के नारे लगाए, तो उन्हें मार्शलों ने बाहर नहीं निकाला। क्या इसका मतलब यह है कि बीजेपी सोचती है कि पीएम मोदी बीआर अंबेडकर से बड़े हैं?"

16:58 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: हमे राष्ट्रपति से मिलने से रोका जा रहा- आतिशी

दिल्ली विधानसभा के बाहर पार्टी के विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आप विधायक आतिशी ने कहा, "बीजेपी का मानना ​​है कि देश को पीएम मोदी द्वारा बनाए गए नए संविधान के अनुसार चलाया जाना चाहिए, न कि बीआर अंबेडकर के संविधान के अनुसार। इसलिए वे बीआर अंबेडकर की तस्वीर हटा रहे हैं और पीएम मोदी की तस्वीर लगा रहे हैं। इसके अलावा, उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। बीजेपी 'मोदी, मोदी' का नारा लगाती है, लेकिन अगर आप नेता 'जय भीम' के नारे लगाते हैं तो उन्हें समस्या होती है और इसीलिए हमें विधानसभा से बाहर निकाल दिया गया। अब, हमें राष्ट्रपति से मिलने से रोक दिया गया है। हमें राष्ट्रपति भवन के बाहर नहीं बल्कि दिल्ली विधानसभा के बाहर रोका गया है।"

16:49 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर आप ने भ्रष्टाचार किया

दिल्ली विधानसभा में स्वास्थ्य क्षेत्र पर कैग की रिपोर्ट पेश किए जाने पर दिल्ली के मंत्री हरीश खुराना ने कहा, "दिल्ली वालों को यह रिपोर्ट देखनी चाहिए, जो उस तथाकथित स्वास्थ्य क्रांति की ओर इशारा करती है जिसका वे दावा कर रहे थे। रिपोर्ट कहती है कि उन्होंने इस स्वास्थ्य क्षेत्र में भी भ्रष्टाचार किया है। कोविड के नाम पर आपने भ्रष्टाचार किया है; मोहल्ला क्लीनिक के नाम पर आपने भ्रष्टाचार किया है; नए अस्पताल बनाने के नाम पर आपने भ्रष्टाचार किया है।"

16:45 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: मैं जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा- राघव चड्ढा

आप सांसद राघव चड्ढा ने ट्वीट किया, "एक छोटी सी चिंगारी सबसे अंधेरे आसमान को भी रोशन कर सकती है। पहले कोलकाता, अब चेन्नई! एयरपोर्ट पर किफ़ायती खाने की कैंटीन खुलते देख खुशी हुई। एयरपोर्ट पर किफ़ायती खाने-पीने की मेरी मांग का समर्थन करने वाले सभी लोगों का आभारी हूं। आप सभी को बधाई - हर बूंद मिलकर सागर को बड़ा बनाती है। मैं जनहित के मुद्दे उठाता रहूंगा। मुझे अपने सुझाव भेजते रहिए।"

16:27 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया- देवेंद्र फडणवीस

पुणे रेप केस पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा, "आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी जांच की जाएगी। सच्ची कहानी सबके सामने आएगी। पुलिस कमिश्नर ने कुछ तथ्य पेश किए हैं, बाकी तथ्य जल्द ही सामने आएंगे। फोरेंसिक जांच के नतीजे हमारे सामने हैं और जल्द ही विस्तृत जानकारी सामने आएगी।" अमेरिका में भारतीय छात्रा नीलम शिंदे के साथ हुए हादसे पर उन्होंने कहा, "ऐसी स्थिति में हमारी जिम्मेदारी है कि हम आगे आएं और मदद करें। मैं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास और महावाणिज्यदूत को स्थिति को समझने और नीलम के परिवार को वीजा जारी करने के लिए धन्यवाद देता हूं, ताकि वे नीलम की देखभाल के लिए वहां जा सकें।"

16:23 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: पुणे की घटना मानवता को शर्मशार करने वाली- अजित पवार

पुणे रेप मामले पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, "यह मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है। हर कोई आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहा था। उसे आज रात करीब 1 बजे गिरफ्तार किया गया। गहन जांच चल रही है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। उसके बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैंने आज सुबह सीपी से बात की। उन्होंने मुझे बताया कि आरोपी को रात 1 बजे हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।"

16:16 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दूसरी सीएजी की रिपोर्ट पेश

दिल्ली के सार्वजनिक स्वास्थ्य ढांचे और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर सीएजी की रिपोर्ट में कहा गया है, "मुख्य लेखापरीक्षा निष्कर्षों में विभिन्न स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में कर्मचारियों की कमी, रोगी देखभाल में कमियां जैसे अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की अनुपलब्धता, दवाओं के वितरण में देरी, नैदानिक ​​सेवाओं और सर्जरी आदि के लिए लंबा इंतजार, स्वास्थ्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के पूरा होने में देरी, स्वास्थ्य क्षेत्र के तहत केंद्रीय और राज्य प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन में कमियां आदि शामिल हैं।"

16:06 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: गृह मंत्री पर कौन विश्वास करेगा- वृंदा करात

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की टिप्पणी पर सीपीआई (एम) नेता वृंदा करात ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दक्षिणी राज्यों के लिए परिसीमन आश्वासन पर कहा, "परिसीमन का पहलू एक संवैधानिक आवश्यकता है। यह मुद्दा न केवल दक्षिण भारत के सीएम द्वारा वैध रूप से उठाया जा रहा है, बल्कि उनके साथ-साथ भारत में हर कोई जो इस तरह के मुद्दों पर केंद्र सरकार के पक्षपातपूर्ण दृष्टिकोण से गहराई से चिंतित है, निष्कर्ष पर केवल उचित परामर्श और लोकतांत्रिक तरीके से ही पहुंचा जा सकता है। ऐसी गारंटी देने वाला गृह मंत्री कौन होता है? गृह मंत्री पर कौन विश्वास करेगा? इसलिए, आपको इस बारे में उचित चर्चा करनी होगी।"

16:00 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: राहुल गांधी इंदिरा भवन पहुंचे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी सांसद राहुल गांधी और महासचिव केसी वेणुगोपाल केरल के पार्टी नेताओं के साथ बैठक के लिए इंदिरा भवन पहुंचे।

15:49 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: आतिशी के पत्र का विजेंद्र गुप्ता ने दिया जवाब

दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने AAP विधायक और विपक्ष की नेता आतिशी के पत्र का जवाब देते हुए लिखा, "नियम 277, बिंदु 3(डी) में स्पष्ट रूप से कहा गया है। 'सदन की सेवा से निलंबित किए गए सदस्य को सदन के परिसर में प्रवेश करने और सदन और समितियों की कार्यवाही में भाग लेने से रोक दिया जाएगा।' इसलिए, यह स्पष्ट है कि जब किसी सदस्य को निलंबित किया जाता है, तो उसे इन प्रतिबंधित क्षेत्रों में प्रवेश से वंचित कर दिया जाता है, जो एक स्थापित संसदीय परंपरा है।"

15:35 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: भारतीय युवा कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

भारतीय युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुणे के लश्कर पुलिस स्टेशन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जहां आरोपी दत्तात्रेय रामदास गाडे को गिरफ़्तारी के बाद रखा गया है। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए और दोषियों के लिए मौत की सज़ा के साथ-साथ राज्य के गृह मंत्री, सीएम देवेंद्र फडणवीस के इस्तीफ़े की मांग की।

15:34 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: दिल्ली की मुख्यमंत्री ने पेश की रिपोर्ट

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली विधानसभा में सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रबंधन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की रिपोर्ट पेश की , जिसमें आम आदमी पार्टी सरकार के तहत धन का कम उपयोग, परियोजना निष्पादन में देरी, कर्मचारियों और दवाओं की कमी का खुलासा किया गया।

15:00 (IST) 28 Feb 2025
Aaj ki Taza Khabar LIVE: AAP का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "देश लोकतंत्र और संविधान से नहीं बल्कि तानाशाही से चल रहा है लेकिन हम इस तानाशाही को स्वीकार नहीं करेंगे। AAP का विधायक दल राष्ट्रपति से मिलने जा रहा है क्योंकि आखिरकार इस देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने की जिम्मेदारी राष्ट्रपति की है। यहां सैकड़ों CRPF दल के जवानों को एकत्रित किया गया है। ऐसा क्यों? क्या AAP के विधायक दल को डराने की कोशिश की जा रही है?"