इंडिया गठबंधन सांसदों के निलंबन को लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है। देशभर में आज इंडिया गठबंधन के नेताओं ने संसद से सांसदों के निलंबन के खिलाफ प्रदर्शन किया। देश की राजधानी नई दिल्ली में जंतर मंतर पर इंडिया गठबंधन के दिग्गजों ने शक्ति प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ का नाम लिए बगैर कहा कि उन्हें यह जानकर बहुत धक्का लगा कि संवैधानिक पदों पर बैठे लोग संसद में जाति का नाम लेकर कहते हैं कि उनका अपमान किया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों को निलंबित करके न सिर्फ उनका अपमान किया गया, बल्कि देश की 60 प्रतिशत जनता का मुंह बंद कर दिया गया है। जंतर-मंतर पर प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी ने शरद पवार से उनके घर जाकर बात की।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली में अगले सप्ताह मुख्य सचिवों के तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि मुख्य सचिवों का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 27-29 दिसंबर को दिल्ली में होगा। यह केंद्र और राज्य सरकारों के बीच साझेदारी को और मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के युवा कलेक्टर और मजिस्ट्रेट समेत कई अधिकारियों और विभिन्न केंद्रीय मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हुए आतंकी हमले में पांच सैनिकों की शहादत पर दुख जताते हुए शुक्रवार को कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। खड़गे ने X पर पोस्ट किया, "जम्मू-कश्मीर में सेना के वाहनों पर हुए आतंकवादी हमले में सैन्यकर्मियों की शहादत से गहरा दुख हुआ। सर्वोच्च बलिदान देने वाले नायक बीरेंद्र सिंह, नायक करण कुमार, राइफलमैन चंदन कुमार, राइफलमैन गौतम कुमार को उनके अदम्य और दृढ़ साहस के लिए सलाम।"
कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शरद पवार से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की है। दोनों कुछ देर पहले जंतर-मंतर पर हुए प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे।
अपने और कर्नाटक के मंत्री बी ज़ेड ज़मीर अहमद खान के चार्टर्ड फ्लाइट में यात्रा करने के वीडियो पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछिए कि वह किसमें यात्रा करते हैं।"
विपक्ष के प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, ''विपक्ष एकजुट है। देश एकजुट है। जिस तरह से मोदी सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों और यहां तक कि संसदीय परंपराओं को भी नष्ट कर रही है, ये बात किसी को हजम नहीं हो रही है और यही वजह है कि पूरे भारत की पार्टियां एकजुट हैं और यहां जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।"
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है... अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था... तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?"
जंतर मंतर से बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए... जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई... वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए?... उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी!... इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है।"
बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जायसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा ने मंत्री पद की शपथ ली।
सांसदों के निलंबन पर इंडिया गठबंधन के विरोध पर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा, ''देश में लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी राष्ट्रवादी संगठनों को एक साथ आने और एक स्वर में संदेश देने की जरूरत है।"
राज्यों में केंद्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने लोकसभा में कहा, "केंद्र सरकार लोगों को अपने प्रावधान के बारे में सूचित कर सकती है लेकिन अगर राज्य सरकार उस पैसे का उपयोग नहीं करती है तो वह असहाय हो जाती है। उपयोगिता प्रमाण पत्र मिलने तक सरकार अधिक पैसा नहीं दे सकती। आयुष्मान भारत दिल्ली और कोलकाता में क्यों लागू नहीं होता? इसके पीछे असंवेदनशीलता है। वे लाभ अपने लोगों को नहीं देना चाहते। अन्य केंद्रीय योजनाओं का भी यही हाल है।"
एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। फरवरी से ही सिसोदिया जेल में बंद हैं। उनपर शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने का आरोप है।
कांग्रेस नेता विजेंदर सिंह ने साक्षी मलिक के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर कहा, "खेल इंडस्ट्री इससे (पहलवान साक्षी मलिक के संन्यास) से परेशान है। हम हर खिलाड़ी, हर स्टेडियम और हर अखाड़े में जाएंगे और उनसे महिला सुरक्षा, एथलीटों के रोजगार के बारे में बात करेंगे। उनके साथ खड़े रहेंगे।"
सांसदों के निलंबन के खिलाफ विरोध पर कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, "भारत में संसदीय लोकतंत्र खात्मे की ओर बढ़ रहा है। हमारी एकमात्र गलती यह है कि हम चाहते थे कि गृह मंत्री अमित शाह आए और सुरक्षा उल्लंघन पर अपना बयान दें। इसके लिए उन्होंने 146 सांसदों को निलंबित कर दिया। उन्होंने दूरसंचार, अपराध विधेयक और चुनाव आयोग विधेयक पारित किए, जो बिल्कुल भाजपा कार्यालय की तरह है।"
छत्तीसगढ़ में आज मंत्रिमंडल विस्तार होगा। बीजेपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे। 13 दिसंबर को विष्णुदेव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। अरुण साव और विजय शर्मा ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।
संसद का शीतकालीन सत्र खत्म हो गया है लेकिन विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्ष का विरोध प्रदर्शन जारी है। लोकसभा और राज्यसभा से तीन नए क्रिमिनल लॉ बिल पास हो गए हैं।