दिल्ली-एनसीआर और यूपी में अभी बारिश का सिलसिला रुका नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि शनिवार को भी दिल्ली और आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार को हुई बारिश के कारण कई दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। इसका असर ट्रैफिक पर भी पड़ा। राजधानी में देर रात तक गाड़ियां रेंगती दिखाई दी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में शुक्रवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक के पिछले 24 घंटों में सफदरजंग मौसम केंद्र ने 29.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की, जबकि रिज स्टेशन ने 69.4 मिमी, दिल्ली विश्वविद्यालय ने 56.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया।
उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी भी जारी है। पिछले दो दिनों से राजधानी लखनऊ समेत कई इलाकों में अच्छी बारिश दर्ज की गई। कई इलाकों में लोगों को उमस से राहत मिली तो कुछ जगहों पर जलभराव हो गया।
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बुधवार की रात से जारी बारिश शनिवार को थमी रही। बारिश से बंद 32 सड़कों में से 10 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है। वहीं, 22 सड़कों को खोलने के लिए लोडर मशीनें लगाई गई हैं।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण मध्य प्रदेश में 16-17 सितंबर से भारी बारिश का दौर फिर से शुरू होने वाला है। इससे पहले, अगले दो दिनों तक पूरे राज्य में भारी बारिश में कुछ समय के लिए विराम लगने की उम्मीद है।
देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश के आसार हैं। दिल्ली में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बिगडऩे वाला है। प्रदेश के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश की राजधानी बिलासपुर में दोपहर बाद से अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग का अभी-अभी येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया है कि सिर्फ 2 घंटे में राजस्थान के इन 2 जिलों में मेघगर्जन के संग बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने दोपहर 1 बजे के बाद जारी की गई एडवाइजरी से संकेत मिलता है कि कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की और एर्नाकुलम में अगले तीन घंटों में बारिश होने की संभावना है।
मध्य प्रदेश में 16-17 सितंबर से फिर बारिश का अगला दौर शुरू हो जाएगा। बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया के एक्टिव होने से प्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव हो जाएगा।
पश्चिम और मध्य भारत के राज्यों की बात करें तो कोंकण, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और गुजरात में बारिश का दौर जारी रहने वाला है।
अंडरपास में पानी भर गया था। एहतियात के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगी हुई थी। रात करीब 11 बजे एक कार में दो लोग आए। एक का नाम पुन्नश्रय शर्मा था और वह फरीदाबाद में बैंक मैनेजर के पद पर कार्यरत था। दूसरे का नाम विराज त्रिवेदी था, जो कैशियर था और गुरुग्राम का रहने वाला था। पुलिस ने उन्हें अंडरपास में जाने से रोकने की कोशिश की, लेकिन वे आगे बढ़ गए और कार पानी में डूब गई। रात करीब 12 बजे पुन्नश्रय शर्मा को पानी से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की टीम ने सुबह विराज को बाहर निकाला
दिल्ली में शनिवार के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। सफदरजंग स्थित प्राथमिक मौसम केंद्र में अपराह्न ढाई बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच तीन घंटे में 30.9 मिमी बारिश दर्ज की गयी। इसके साथ ही राजधानी की कुल बारिश 1,000 मिमी तक पहुंच गई है और मानसून अभी भी सक्रिय है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर एक बार फिर लौटने वाला है। मौसम विभाग (IMD) की भविष्यवाणी के अनुसार देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों में भारी से भारी बारिश का अनुमान है। IMD ने अनुमान जताया है कि आने वाले कुछ दिनों में दिल्ली, उत्तराखंड समेत देख के कई राज्यो में सामान्य से भारी बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी में बने कम दवाब के क्षेत्र की वजह से बिहार, झारखंड, ओडिशा समेत पूर्वोत्तर के कई राज्यों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
बारिश के कारण उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। मेरठ में जर्जर मकान की छत ढहने से मेरठ में हादसा हुआ है। हादसे में मासूम भाई बहन की मौत हो गई। आगरा में भी 65 साल के एक शख्स की मौत हो गई। यूपी में भारी बारिश और बिजली गिरने को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस से हुई मौतों पर शोक मनाया है और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये की राहत राशि देने के निर्देश दिए हैं।
बारिश को लेकर यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर आदि जिलों में शनिवार को बारिश हो सकती है। इसके बाद 16 सितंबर से दोबारा मौसम यूटर्न ले सकता है। वहीं बारिश के कारण आगरा में ताजमहल में पानी भर गया है। प्रयागराज गंगा और यमुना के जलस्तर में तेज़ी बढ़ोतरी हो रही है।
बिहार में मानसून धीरे-धीरे कमजोर पड़ने लगा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले तीन तक राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा के साथ तापमान में काफी गिरावट देखने को मिलेगी। कई जिलों में तेज हवा और वज्रपात की संभावना बनी रहेगी। मौसम विभाग की ओर से 20 जिलों में बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। पटना के अलावा सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, अरवल, गया, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, दरभंगा, मधुबनी, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, जमुई, लखीसराय, शेखपुरा और बांका शामिल है।
उत्तराखंड और हिमाचल में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर रास्ते बंद हैं। हिमाचल में कई हिस्सों में जारी बारिश के कारण कुल 31 सड़कें यातायात के लिए बंद कर दी गईं हैं। कांगड़ा में अधिकतम 10 सड़कें, मंडी में सात, सिरमौर जिले में पांच, शिमला में चार, कुल्लू में तीन तथा किन्नौर और बिलासपुर जिलों में एक-एक सड़क बंद है।
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश का संभावना जताई गई है। इसके साथ ही बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, कोंकण और गोवा तथा तटीय कर्नाटक के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे पहले शुक्रवार तक येलो अलर्ट जारी था। राजधानी की कुल बारिश 1,000 मिमी तक पहुंच गई है और मानसून अभी भी सक्रिय है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो दिन ऐसा ही मौसम बना रहेगा। इसके बाद मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
यूपी के कई इलाकों में मानसून धीरे-धीरे कमजोर हो रहा है। हालांकि शनिवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है। यूपी के कई इलाकों में ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी हुआ था। मौसम विभाग के मुताबिक 16 सितंबर से दोबारा मौसम यूटर्न ले सकता है।
दिल्ली-एनसीआर में अभी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी दिल्ली-एनसीआर, यूपी और आसपास के कई इलाकों में बारिश की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक दिनभर बादल छाए रहेंगे। शनिवार को भी अलग-अलग इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हो सकती है।