टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि भारतीय टीम के मौजूदा ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या विश्व कप विजेता पूर्व स्टार भारतीय खिलाड़ी युवराज सिंह के समान नहीं हैं। मांजरेकर ने यह बार भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान रविवार को वकार यूनिस के साथ बात करते हुए कही। भारत-पाकिस्तान एशिया कप 2023 सुपर 4 के मुकाबले में रविवार को भिड़े थे, लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को पूरा नहीं खेला जा सका था और इस मैच का आयोजन रिजर्व डे पर चला गया था।
युवराज के स्तर के नहीं हैं हार्दिक और जडेजा
स्टार स्पोर्ट्स पर संजय मांजरेकर और वकार यूनिस भारतीय ऑलराउंडर्स के बारे में बात कर रहे थे। वकार यूनिस ने हार्दिक और जडेजा के बारे में बात करते हुए कहा कि दोनों के पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की कला है। विशेष रूप से हार्दिक पांड्या ने जिस तरह से पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच में नंबर 6 पर बल्लेबाजी की थी वह इस नंबर पर निश्चित रूप से बेहद विनाशकारी हैं। कोई भी टीम इन जैसे खिलाड़ी को अपने साथ पसंद करेगी कि इन जैसा खिलाड़ी उनके पास भी होना चाहिए। वह आक्रामक हैं और अब जैसा कि हमने पहले भी देखा है वह बहुत संवेदनशील और स्मार्ट भी हैं।
वकारू यूनिस की इस बात के जवाब में मांजरेकर ने कहा कि इन दोनों खिलाड़ियों की तुलना युवराज सिंह से नहीं की जा सकती है क्योंकि वह दूसरे स्तर पर थे। वह सफेद गेंद क्रिकेट में भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे। उन्होंने कहा कि युवराज सिंह यकीनन सफेद गेंद में भारत के बेस्ट बल्लेबाज हैं। वही मैच को जीत सकते थे और एक अलग लीग में थे। मैं हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का काफी सम्मान करता हूं, लेकिन वह दोनों युवराज सिंह के स्तर के नहीं हैं। हां, यह दोनों युवराज की तुलना में बेहतर गेंदबाज हैं।
मांजरेकर की बात पर वकार ने पूछा कि हार्दिक पांड्या युवराज सिंह जैसे कैसे नहीं हैं तो फिर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि हार्दिक पांड्या उस स्तर पर नहीं हैं। जिस तरह की बल्लेबाजी उन्होंने दिखाई है मैं उसकी तुलना नहीं कर रहा, लेकिन बतौर खिलाड़ी वह युवी की तरह नहीं हैं। मांजरेकर ने आगे कहा कि हार्दिक पांड्या लगातार 10 ओवर गेंदबाजी नहीं कर सकते हैं और उन्होंने जो राय बनाई है उसका यह एक प्रमुख कारण है। हालांकि वह हार्दिक पांड्या को बैटिंग ऑलराउंडर मानते हैं।