आगामी 5 अक्टूबर 2023 से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत का पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है।
भारत ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट 2013 में जीता था। तब एमएस धोनी की अगुआई में टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। एक दशक बाद कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वह गुरुवार से शुरू होने वाले 50 ओवर के क्रिकेट कार्निवल के दौरान एक दशक के लक्ष्य को अपनी टीम पर हावी नहीं होने देंगे।
इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में रोहित शर्मा ने देर से कप्तानी मिलने पर भी चर्चा की। रोहित से पूछा गया था कि 36 साल की उम्र में एक लीडर और शायद एक खिलाड़ी के रूप में यह उनका आखिरी विश्व कप हो सकता है। क्या उन्हें लगता है कि कप्तानी उन्हें सही समय पर मिली या इसमें देरी हुई?
इस पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘जाहिर है, आप इसके लिए अपने चरम पर होना चाहते हैं, जब आप 26-27 वर्ष के हों। लेकिन आपको हमेशा वह नहीं मिल सकता जो आप चाहते हैं। आप भारतीय कप्तानी की बात कर रहे हैं। भारतीय टीम में और भी दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं। कई और खिलाड़ी टीम के कप्तान बनने के हकदार थे। मुझे भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा और यह बिल्कुल उचित है। मुझसे पहले विराट थे, एमएस (धोनी) भी थे।’
रोहित ने कहा, ‘आप उन नामों को देखें जो छूट गए हैं: गौतम गंभीर, वीरेंद्र सहवाग… ये सभी भारतीय क्रिकेट के दिग्गज हैं। युवराज सिंह को भी नहीं भूलना चाहिए। उन्होंने कभी भारत की कप्तानी नहीं की। युवराज भारत के लिए मैच विनर रहे हैं। उन्हें किसी स्तर पर कप्तान होना चाहिए था, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं मिला। यही जीवन है।’
रोहित शर्मा ने बताया, ‘मुझे यह अब मिल गया है और मैं इसके लिए आभारी हूं। मैं इसे तभी पसंद करूंगा जब मैं जानता हूं कि किसी टीम की कप्तानी कैसे करनी है, जब मुझे पता है कि क्या आवश्यक है और सब कुछ। न कि तब जब मुझे कप्तानी की एबीसीडी नहीं आती, तो उस लिहाज से यह अच्छा है।’