वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार है और रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह तीसरी बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बने। भारतीय टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन इस बार कौन तीन खिलाड़ी भारत के लिए गेम चेंजर बनेंगे उनके बारे में युवराज सिंह ने बताया। हैरानी की बात यह रही कि युवराज सिंह ने गेम चेंजर के रूप में जिन खिलाड़ियों का चयन किया उसमें उन्होंने गिल, कोहली या रोहित शर्मा का नाम नहीं लिया।
बुमराह, सिराज और जडेजा होंगे भारत के लिए गेम चेंजर
भारतीय टीम वनडे रैंकिंग में अभी नंबर वन है और उसे इस वर्ल्ड कप के लिए बड़े दावेदार के रूप में भी देखा जा रहा है जिसकी शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इसके शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने बताया कि कौन खिलाड़ी इस बार भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। युवी के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, मो. सिराज और रवींद्र जडेजा इस बार टीम इंडिया के लिए बड़े गेम चेंजर होंगे। उन्होंने हर्षा भोगले द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गौतम गंभीर केसाथ बात करते हुए यह बात कही।
युवराज सिंह ने कहा कि इस बार मेरे लिए जो टीम गेम चेंजर होंगे वह बुमराह, सिराज और जडेजा हैं। इसमें बुमराह और जडेजा के पास अनुभव है तो वहीं सिराज ने पिछले कुछ वक्त से जिस तरह से गेंदबाजी की है वह कमाल का रहा है। वहीं जब गंभीर से पूछा गया कि आपकी नजर में गेम चेंजर कौन होंगे को उन्होंने बुमराह और सिराज का नाम तो लिया, लेकिन जडेजा की जगह उन्होंने रोहित शर्मा को पिक किया।
गंभीर ने कहा कि रोहित शर्मा इसलिए क्योंकि विकेट आपको ऐसी मिलने वाली है जहां आपको बहुत अच्छी बैटिंग विकेट मिलेगी और रोहित शर्मा जिस तरह की फॉर्म में हैं तो वह काफी रन बनाएंगे। युवी ने भी रोहित शर्मा की तारीफ की और कहा कि सबसे पता है कि वह ग्रेट बल्लेबाज हैं और काफी कुछ कर सकते हैं। आपको बता दें कि रोहित शर्मा अपना दूसरा वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे तो वहीं सिराज पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे।