World Cup: वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी और इसके लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। इस टूर्नामेंट में एक बार फिर से भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसी टीमें चैंपियन बनने के लिए जोर लगाएंगी तो वहीं बाबर आजम, विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर जैसे बल्लेबाज इस टूर्नामेंट का समापन एक बड़े स्कोर के साथ करना चाहेंगे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट का मानना है कि इस सीजन में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल स्टैंडआउट परफॉर्मर हो सकते हैं।

गिल हो सकते हैं वनडे वर्ल्ड कप के बेस्ट परफॉर्मर

एडम गिलक्रिस्ट ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि गिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट के हर प्रारूप में वह सब कुछ किया है जो एक बल्लेबाज कर सकता है और वह गजब के हैं। उनके साथ विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और काफी गजब का बैलेंस है। वहीं इस टीम के पास मध्यक्रम में हार्दिक पांड्या जैसा खिलाड़ी भी है। भारत के लिए जो सबसे बड़ी चुनौती होगी वह यह कि उन्हें अपने फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरना होगा। आपको बता दें कि गिल अच्छी फॉर्म में हैं और साल 2023 में अब तक वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

गिलक्रिस्ट ने आगे कहा कि अगर वह कोई रास्ता निकालते हैं जैसा कि उन्होंने 2011 में किया था तो भारतीय टीम बेहद चुनौती देने वाली हो जाएगी और उनके लिए काफी कुछ आसान हो जाएगा। हालांकि एक टीम के तौर पर भारतीय टीम में कुछ आंतरिक चुनौतियां भी होंगी जिससे टीम को खुद ही निपटना होगा, लेकिन गिल इस सीजन में सबसे बेस्ट परफॉर्मर हो सकते हैं। आपको बता दें कि टीम इंडिया वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही करेगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में खेला जाएगा। रोहित शर्मा पहली बार भारतीय टीम की अगुआई वनडे वर्ल्ड कप में करेंगे और उन पर कपिल देव और एमएस धोनी जैसी सफलता को दोहराने का बड़ा दवाब होगा।