वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है और इस बार भारत की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में तो वहीं पाकिस्तान की टीम बाबर आजम की कप्तानी में खिताब जीतने की कोशिश करेगी। भारत ने अब तक दो बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है तो वहीं पाकिस्तान की टीम एक बार ही चैंपियन बन पाई है। इन दोनों टीमें के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड
वेस्टइंडीज, श्रीलंका की टीम ने भी यह खिताब जीते हैं, लेकिन वनडे वर्ल्ड कप सबसे कम उम्र में जीतने वाले कप्तान कपिल देव थे तो वहीं इस टाइटल को जीतने वाले सबसे बुजुर्ग कप्तान इमरान खान थे।

कपिल देव वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान

भारत ने पहली बार कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में पहला वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था। उस बार भारतीय टीम ने दो बार कि वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर हर गौरव हासिल किया था और कपिल देव की कप्तानी वाली जिस भारतीय टीम को साधारण माना जा रहा था उस टीम ने इस असाधारण काम को अंजाम दिया था। कपिल देव ने 1983 में अपनी टीम के लिए 300 से ज्यादा रन बनाए थे और टूर्नामेंट में 10 से ज्यादा विकेट भी लिए थे। कपिल की कप्तानी में जब टीम इंडिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीता था तब उनकी उम्र 24 साल 170 दिन थी और वह वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे युवा कप्तान बने थे और उनका यह रिकॉर्ड अब तक अटूट है।

इमरान खान वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान

इमरान खान अपने समय में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक माने जाते थे। इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने 1992 वर्ल्ड कप में खेलने के लिए अपनी रिटायमेंट से वापसी की थी और फिर दिखा दिया कि उनमें कितना दमखम है। 1992 वर्ल्ड कप में इमरान खान की कप्तानी में फाइनल मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड की टीम को हराया था और पहली बार वनडे वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। इमरान खान ने अपनी टीम को यह सफलता बतौर कप्तान 39 साल 172 दिन की उम्र में दिलाई थी और वह वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान हैं और उनका यह रिकॉर्ड अब तक नहीं टूटा है।