वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत भारत में 5 अक्टूबर से होगी और इस टूर्नामेंट में क्रिकेट फैंस की नजर कई बड़े स्टार बल्लेबाजों और गेंदबाजों पर लगी होगी जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, जसप्रीत बुमराह, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है कि इस वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम सबसे बेहतर साबित होंगे।

बाबर आजम में है सबसे बेहतर क्वालिटी

गौतम गंभीर से स्टार स्पोर्ट्स पर कहा गया कि हम सेवन वंडर्स ऑफ क्रिकेट (मौजूदा समय में )के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसमें विराट कोहली, केन विलियमसन, बाबर आजम, जो रूट, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर हैं। यह सारे खिलाड़ी इस समय के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इस वर्ल्ड कप में अच्छा कर सकते हैं। आप किसी एक खिलाड़ी के बारे में बताएं जिस पर आपकी सबसे ज्यादा नजर होगी। इसका जवाब देते हुए गंभीर ने कहा कि मेरी नजर इस वनडे वर्ल्ड कप में बाबर आजम पर होगी।

गौतम गंभीर ने कहा कि बाबर आजम के पास हर उस तरह की क्वालिटी है जिसकी वजह से वह इस वर्ल्ड कप में आग लगा सकते हैं और मैंने ऐसे बहुत कम खिलाड़ी ऐसे देखे हैं जिनके पास बल्लेबाजी करने के लिए इतना वक्त होता है। मेरा मानना है कि जरूर रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, जो रूट काफी बेहतरीन खिलाड़ी हैं और यहां पर हैं, लेकिन बाबर आजम के पास अलग तरह की क्वालिटी है।

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा मानना है कि अगर हमें इस साल वनडे वर्ल्ड कप जीतना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेम काफी अहम होगा। हम वर्ल्ड कप में पहला मैच भी इसी टीम के खिलाफ खेलेंगे तो ऐसी स्थिति में इस टीम को हराना बहुत-बहुत अच्छा है।