India vs West Indies 2nd ODI Records: भारत ने 9 फरवरी 2022 की रात वेस्टइंडीज को 44 रन से मात दी। इसके साथ ही उसने 3 मैच की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें। सीरीज जीतने के साथ ही उसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की।

वहीं, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच के हीरो रहे प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कीर्तिमान छुआ। लंबी कद काठी के प्रसिद्ध कृष्णा ने 9 ओवर में 3 मेडन फेंकते हुए 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी स्कोर है।

प्रसिद्ध कृष्णा का यह छठा वनडे इंटरनेशनल मैच था। उन्होंने वनडे में दूसरी बार एक मैच में 4 विकेट लिए। वह वनडे इंटरनेशनल में सबसे कम रन देकर 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर पहुंच गए।

इस सूची में स्टुअर्ट बिन्नी शीर्ष पर हैं। उन्होंने 2014 में मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 4 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। दूसरे नंबर पर भुवनेश्वर कुमार हैं। भुवनेश्वर ने 2013 में पोर्ट ऑफ स्पेन में श्रीलंका के खिलाफ 8 रन देकर 4 विकेट झटके थे। अब प्रसिद्ध कृष्णा ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया।

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह लगातार 11वीं द्विपक्षीय वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती है। वह किसी भी एक टीम के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतने के मामले में पाकिस्तान के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर पहुंच गई है।

पाकिस्तान ने 1996 से 2021 के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 11 द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती थीं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे सीरीज जीतने का रिकॉर्ड भी भारत के नाम है।

इस सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका हैं। साउथ अफ्रीका ने 1995 से 2018 के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ लगातार 9, पाकिस्तान ने 1999 से 2017 के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 और भारत ने 2007 से 2021 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ लगातार 9 वनडे इंटरनेशनल सीरीज जीती थीं।