IPL 2024 Match Highlights (आईपीएल मैच की हाइलाइट्ल): आईपीएल 2024 का 10वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और इसके बाद आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए। आरसीबी के लिए विराट कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 83 रन की पारी खेली जबकि कैमरन ग्रीन ने 33 रन तो वहीं मैक्सवेल ने 28 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने आखिरी में 3 छक्कों की मदद से 20 रन बनाए। केकेआर की तरफ से हर्षित राणा और आंद्रे रसेल को 2-2 सफलता मिली।
केकेआर को इस मैच में जीत के लिए 183 रन का टारगेट मिला था, लेकिन सुनील नरेन (47 रन) और फिल साल्ट (30 रन) ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाकर मैच को लगभग एकतरफा कर दिया। इसके बाद वेंकटेश अय्यर की 50 रन की पारी साथ ही कप्तान श्रेयस अय्यर की नाबाद 39 रन की पारी से इस टीम को आसान जीत मिल गई। रिंकू सिंह भी 5 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं विजयी छक्का कप्तान श्रेयस अय्यर के बल्ले से निकला। केकेआर ने 16.5 ओवर में 3 विकेट पर 186 रन बनाकर मैच जीत लिया और यह इस टीम की लगातार दूसरी जीत रही। इस जीत के बाद केकेआर के 4 अंक हो गए हैं तो वहीं आरसीबी के 2 अंक हैं।
Indian Premier League, 2024
Royal Challengers Bengaluru
182/6 (20.0)
Kolkata Knight Riders
186/3 (16.5)
Match Ended ( Day – Match 10 )
Kolkata Knight Riders beat Royal Challengers Bengaluru by 7 wickets
IPL 2024 RCB vs KKR Match: केकेआर को 7 विकेट से जीत मिली
2013 की वह शाम बेंगलुरु में तकरार की शाम थी। इसकी शुरुआत गौतम गंभीर की मोइजेस हेनरिक्स के साथ बहस से हुई। दरअसल गंभीर एक रन लेने जा रहे थे तो दोनों के बीच टक्कर हो गई। बाद में खेल में, गंभीर और विराट कोहली एक-दूसरे से भिड़ गए और उन्हें दिल्ली के तीसरे लड़के, रजत भाटिया ने अलग किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच के लिए शाम 7 बजे टॉस होना है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अदावत बहुत पुरानी है। यह 2008 में आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के पहले मैच में शुरू हुई थी। तब ब्रेंडन मैकुलम के नाबाद 158 रन ने आईपीएल को एक स्वप्निल शुरुआत के साथ लॉन्च किया था। पिछले कुछ वर्षों में, दोनों टीमें टूर्नामेंट के इतिहास के कुछ प्रतिष्ठित और सबसे खराब क्षणों में शामिल रही हैं।
एम चिन्नास्वामी स्टेडियम अपनी सॉफ्ट पिचों के लिए जाना जाता है। हालांकि, पिछला मैच उतना हाई स्कोरिंग नहीं था। पंजाब किंग्स ने 176 रन का लगभग बचाव कर लिया था। शुक्रवार के मैच के लिए ताजा पिच है। यह काफी हरी पिच है। मैच के दौरान तापमान 30°C के आसपास रहेगा। ओस पड़ने की संभावना कम है।
साल 2024 में सभी टी20 में आंद्रे रसेल ने डेथ ओवर्स में 287.50 की स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। साल 2020 की शुरुआत के बाद से सुनील नरेन ने आईपीएल में आठ बार ओपनिंग की है। इसमें 4.25 की औसत और 79.06 की स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक बार ही वह दोहरे अंक तक पहुंच पाए हैं।
श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर मोहम्मद सिराज के खिलाफ खुलकर रन नहीं बना पाए हैं। श्रेयस अय्यर उनके खिलाफ 31 गेंदों में 32 रन ही बना सके हैं जबकि दो बार आउट हुए हैं। जबकि वेंकटेश कभी भी सिराज के सामने खुलकर नहीं खेल पाए हैं। उन्होंने उनके खिलाफ 30 गेंदों में केवल 23 रन बनाए हैं। हालांकि, रिंकू सिंह का रिकॉर्ड अच्छा है। वह सिराज को नौ गेंद में बिना आउट हुए 22 रन ठोक चुके हैं।
विराट कोहली का वरुण चक्रवर्ती के सामने भी रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है। वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ खिलाफ विराट कोहली ने 33 गेंद में केवल 31 रन ही बनाए हैं, जबकि 6 पारियों में एक बार अपना विकेट भी गंवा चुके हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तीन बड़े खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल को टी20 क्रिकेट में सुनील नरेन के खिलाफ टिकना मुश्किल हो गया है। फाफ डुप्लेसिस ने उनके खिलाफ 70 गेंदों में 54 रन (दो बार आउट), विराट कोहली ने 145 गेंद में 141 रन (चार बार आउट) और ग्लेन मैक्सवेल ने 86 गेंद में 94 रन (चार बार आउट) बनाए हैं।
आरसीबी ने बीते 8 साल से अपने घर पर केकेआर को हरा नहीं पाई है। इस मैदान पर वह साल 2016, 2017, 2018, 2019, 2023 में केकेआऱ के खिलाफ मैच हारी है।
मिचेल स्टार्क वहीं लौट आए हैं जहां से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी। मिचेल स्टार्क ने कोलकाता नाइट राइडर्स में दस मैच खेले थे, उनमें उनका इकॉनमी रेट 7.66 था, जबकि उन दस मैचों में अन्य तेज गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 9.47 का रहा था।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मोहम्मद सिराज ने आंद्रे रसेल को दो बार आउट किया है। खास यह है कि लंबे-लंबे हिट लगाने के लिए प्रसिद्ध यह ऑलराउंडर सिराज के सामने सिर्फ 22 रन ही बना पाया है।
रिंकू सिंह ने 2023 के बाद से सभी टी20 में 19 और 20 ओवरों में 273.1 का स्कोर बनाया है। पिछली बार जब उन्होंने यश दयाल का सामना किया था, तो उन्होंने मैच की अंतिम 5 गेंदों में 28 रन बनाने के लिए पांच छक्के लगाए थे।
केकेआर के पास शीर्ष और मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और नितीश राणा हैं, जो ईडन गार्डन पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चल नहीं पाए थे। श्रेयस अय्ययर ने दो गेंद खेली और खाता भी नहीं खोल सके। हालांकि, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पिछली दो पारियों में प्रदर्शन अच्छा रहने से उनका मनोबल बढ़ेगा।
तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने पहले मैच में 38 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला जबकि दूसरे मैच में 43 रन देकर एक विकेट लिया। ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का टीम मैनेजमेंट अल्जारी जोसेफ की जगह इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीसे टॉपले को उतार सकता है।
रॉयल चैलेंजर्स बेगंलुरु के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ बाकी गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है। एक ईकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करने पर कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।
पंजाब किंग्स के खिलाफ 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के अर्धशतक से आरसीबी खेमे ने राहत की सांस ली होगी। कप्तान फाफ डु प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन और रजत पाटीदार से अभी अच्छी पारी की उम्मीद है। पंजाब के खिलाफ आखिरी क्षणों में दिनेश कार्तिक का अनुभव और ‘इम्पैक्ट खिलाड़ी’ महिपाल लोमरोर की उपयोगी पारी उनके काम आई।
कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, मनीष पांडे, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, शाकिब हसन, अनुकूल रॉय, वेंकटेश अय्यर, शेरफाने रदरफोर्ड, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, केएस भरत, फिल साल्ट, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, दुष्मंता चमीरा, वरुण चक्रवर्ती, मिचेल स्टार्क, मुजीब उर रहमान, हर्षित राणा, सुयश शर्मा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अल्जारी जोसफ, यश दयाल, टॉम करन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
आईपीएल 2024 में शुक्रवार 29 मार्च के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु तथा कोलकाता नाइट राइडर्स अपेक्षा के अनुरूप खेल दिखाने के इरादे से उतरेंगी। आरसीबी ने पिछले मैच में पंजाब किंग्स को चार विकेट से हराया, जबकि केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से मात दी। पिछले मैच में मिली जीत से दोनों टीमों का हौसला बढ़ा होगा, लेकिन उन्हें अपने प्रदर्शन में परिपक्वता लाना बाकी है। दोनों टीमों की शीर्ष और मध्यक्रम की बल्लेबाजी की समस्याएं बनी हुईं हैं। केकेआर के पास शीर्ष और मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन और नीतीश राणा हैं, लेकिन वे ईडन गार्डन पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चल नहीं सके थे।
