T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पर्थ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करीबी मुकाबले में टीम इंडिया को हार का स्वाद चखना पड़ा। रविवार, 30 अक्टूबर को खेले गए मैच में तेज गेंदबाजों के दबदबे वाले मैच में प्रोटियाज टीम ने मेन इन ब्लू को पांच विकेट से हरा दिया। इसके बाद पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि भारत को हार के बाद कुछ कड़े फैसले लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि केएल राहुल और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग 11 से बाहर करना चाहिए और ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को मौका देना चाहिए।
अफ्रीका से हार के बाद हरभजन ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, ” उन्हें कुछ कड़े फैसले लेने पड़ सकते हैं, टीम को आगे बढ़ने के बारे में सोचना होगा। केएल राहुल एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। हम सभी जानते हैं कि वह मैच विनर है, लेकिन अगर वह इस तरह अपनी फॉर्म से जूझ रहे हैं तो मुझे लगता है कि आपको ऋषभ पंत को लाना चाहिए। कार्तिक चोटिल हैं, मुझे नहीं पता कि उनका स्टेटस क्या है। रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत पारी की शुरुआत कर सकते हैं। आपको लेफ्ट-राइट का कॉम्बिनेशन मिलता है। आप दीपक हुड्डा को भी ला सकते हैं और वह कुछ ओवर भी फेंक सकते हैं।”
हरभजन ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को लाना चाहिए। वह विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अगर आप 2-3 विकेट लेते हैं, तब तक आपको रन देने से कोई दिक्कत नहीं होती। चहल एक बड़े मैच विजेता हैं और वह दुनिया के सर्वोच्च रैंकिंग वाले टी 20 गेंदबाजों में से हैं। चहल ने विकेट लेकर अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। उन्होंने साबित किया है कि वह छोटे प्रारूप में बड़े मैच विजेता हैं। मुझे नहीं लगता कि उनसे बेहतर लेग स्पिनर कोई हो सकता है।”
बता दें कि केएल राहुल का पिछले तीन मैचों में प्रदर्शन काफी खराब रहा है। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 रन बनाए। इसके बाद वह नीदरलैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9-9 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रविचंद्रन अश्विन को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विकेट नहीं मिला। नीदरलैंड के खिलाफ उन्होंने 2 विकेट लिए। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हें 1 विकेट मिला, लेकिन 43 रन खर्च दिए।