सुरेश रैना भारतीय टीम से 2 साल से बाहर हैं। वे इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन से वापसी करने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस के कारण टूर्नामेंट को टाल दिया गया है। फिलहाल यह तय नहीं हो सका है कि टूर्नामेंट कब से होगा। ऐसे में पेशेवर क्रिकेट में उनकी वापसी में देरी हो सकती है। आज यानी 3 अप्रैल को उनकी शादी की पांचवीं सालगिरह है। उन्होंने 2015 में प्रियंका से शादी की थी। रैना ने हाल ही में यह खुलासा किया है कि वर्ल्ड कप 2011 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया केले, सेब और सैंडविच खाकर खेली थी।
दरअसल, भारत ने वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। उसके बाद टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से मोहाली में होना था। रैना ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘‘हमारे लिए पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला बड़ा मुश्किल हो गया था। उस मैच को देखने के लिए दोनों देशों के प्रधानमंत्री पहुंचे थे। ऐसे में कैटरिंग सर्विस आई ही नहीं। हमारे लिए खाना नहीं आया था। खिलाड़ी खाने के लिए कह रहे थे तो सचिन पाजी ने कहा कि खाना खाने आए हो या मैच खेलने। ऐसे में मैंने तो सेब, केला खाकर काम चलाया।’’
Hi Delhi!
Listen to what @ImRaina has to say about the need to strictly follow the #Lockdown.
As he improvises new shots in every match, we at @DelhiPolice are also leaving no stone unturned in keeping you safe.#StayHomeStaySafe @PMOIndia @HMOIndia @LtGovDelhi @CPDelhi pic.twitter.com/ej8i7HHe44— Delhi Police (@DelhiPolice) April 2, 2020
रैना ने आगे कहा, ‘‘वीरू पाजी (वीरेंद्र सहवाग) ने मुझसे कहा कि उन्हें चावल-दाल खाना है। भूखे थोड़ी ही खेलेंगे। इस पर सचिन गुस्सा हो गए थे। उन्होंने कहा कि केला खा लो, सेब खा लो, सैंडविच खा लो। इसके बाद सबने यही खाकर काम चलाया। पाकिस्तान वाला मैच ज्यादा दबाव भरा था, श्रीलंका के खिलाफ फाइनल इतना दबाव भरा नहीं था। सेमीफाइनल में सब आउट होते चले गए थे। वहाब रियाज 150 किमी प्रति घंटा की गति गेंद डाल रहा था। विराट, वीरू पाजी सब आउट होते चले गए। धोनी भी आउट। मैंने भगवान से कहा था कि आज मुझे चला दे। मैंने उस मैच में नाबाद 36 रन बनाए थे।’’
हाल ही में दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है जिसमें रैना ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। रैना ने भारत के लिए 18 टेस्ट में 768 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 1 बार शतकीय पारी खेली। 226 वनडे में रैना ने 35.31 की औसत से 5615 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 93.51 रहा। उन्होंने 5 शतक और 36 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 में रैना के नाम 78 मैच में 1604 रन हैं। उन्होंने एक शतक लगाया है। आईपीएल में 193 मैच में 5368 रन बनाए। इसमें भी एक शतक लगाया है।

