भारत और श्रीलंका के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज में बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने 3 फरवरी 2022 को इसकी पुष्टि की। गांगुली ने चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को भी खास सलाह दी है।
स्पोर्टस्टार ने सौरव गांगुली के हवाले से लिखा, ‘हां, पिंक बॉल का टेस्ट बेंगलुरु में होगा। हमने अब तक श्रीलंका सीरीज के लिए सभी वेन्यू पर फैसला नहीं लिया है। हालांकि, इसकी जल्द ही घोषणा होगी।’ टीम इंडिया ने अब तक तीन डे-नाइट मैच खेले हैं।
इसमें से टीम इंडिया ने दो मैच घरेलू मैदान और एक मैच विदेशी धरती पर खेला है। घरेलू मैदान पर खेले गए दोनों मैच में उसने जीत हासिल की है, जबकि दिसंबर 2022 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले डे-नाइट मैच में उसे 8 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत और श्रीलंका के बीच 2 टेस्ट और तीन टी20 मैच की सीरीज 25 फरवरी से 18 मार्च के बीच खेली जानी है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु एक एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 25 फरवरी से एक मार्च के बीच खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट मैच 5 से 9 मार्च के बीच मोहाली में होना है। टी20 सीरीज के मुकाबले 13, 15 और 18 मार्च को क्रमशः मोहाली, धर्मशाला और लखनऊ में खेले जाने हैं।
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे के लिए सौरव गांगुली ने कहा, ‘हां, वे बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उम्मीद है, वे रणजी ट्रॉफी में जाएंगे और ढेर सारे रन बनाएंगे। मुझे यकीन है कि वे रणजी ट्रॉफी में अच्छा करेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बाद घरेलू क्रिकेट में जाने में मुझे कोई समस्या नहीं दिख रही है।’
गांगुली ने कहा, ‘रणजी ट्रॉफी एक बहुत बड़ा टूर्नामेंट है। हम सभी ने उस टूर्नामेंट में खेला है। वे भी उसमें खेलेंगे और प्रदर्शन करेंगे। पुजारा और रहाणे पहले जब सिर्फ टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे और एकदिवसीय या सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं थे तब भी वे रणजी ट्रॉफी में खेल चुके हैं। ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट में खेलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।’