पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने रविवार 21 अगस्त 2022 को ट्विटर पर एक प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया। इस दौरान ट्विटर यूजर्स ने उनसे विराट कोहली की आउट ऑफ फॉर्म और गौतम गंभीर से उनकी दोस्ती के बारे में सवाल किए। इस पर अफरीदी ने कहा कि उनकी और गंभीर की दोस्ती सोशल मीडिया पर दिखती है। कोहली के लिए कहा कि बड़े खिलाड़ी मुश्किल वक्त में ही समझ में आते हैं। यही नहीं, उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के एशिया कप में बाहर होने पर भी अपने विचार रखे।

अफरीदी ने कहा कि उन्होंने शाहीन को डाइव नहीं लगाने के लिए कहा था, लेकिन वह भी एक अफरीदी ही है। पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी घुटने की चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं। शाहीन शाह अफरीदी को श्रीलंका दौरे पर गाले में पहले टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी।

शाहीन अफरीदी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि यद्यपि शाहीन एशिया कप (Asia Cup) और इंग्लैंड के खिलाफ 7 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन स्टार गेंदबाज के अक्टूबर 2022 में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज में वापसी की उम्मीद है। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेली जानी है।

ट्विटर पर प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान, शाहिद से एक प्रशंसक (@Kakarot_0007) ने पूछा, ‘लाला, शाहीन तो घायल हो गया है, आप ही रिटायरमेंट वापस ले लें।’ शाहीन ने @Kakarot_0007 को जवाब में लिखा, ‘मैंने उसको पहले भी मना किया था कि डाइव मत मारिए, इंजरी हो सकती है। आप तेज गेंदबाज हो, लेकिन बाद में मुझे भी समझ में आया कि वह भी अफरीदी ही है।’ अफरीदी ने इसके बाद हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की।

@HuzaifaAfridian ने अफरीदी से पूछा, ‘विराट कोहली ने 1000 से ज्यादा दिनों से एक भी शतक नहीं लगाया है। इस बारे में आपका क्या विचार है?’ इस पर शाहिद अफरीदी ने लिखा, ‘बड़े प्लेयर्स का मुश्किल वक्त में ही पता चलता है।’ @WaleedMalik06 ने पूछा, ‘लाला, गौतम गंभीर से कितनी गहरी दोस्ती है आपकी? इस पर अफरीदी ने जवाब दिया, वह आप लोगों ने सोशल मीडिया पर देख लिया होगा।’

@iTweeety_ ने पूछा, ‘लाला अगर आप क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते?’ जवाब में शाहिद अफरीदी ने लिखा, ‘सिपाही।’ एक प्रशंसक ने शाहिद अफरीदी से एक शब्द में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का विवरण देने की बात कही। इस पर शाहिद ने लिखा, ‘वह कभी मैदान छोड़कर नहीं भागते।’