कोरोनावायरस ने ओलंपिक पदक विजेता और भारत की स्टार शटलर साइना नेहवाल को बैडमिंटन कोर्ट पर उतरने से रोक दिया है। हालांकि, लॉकडाउन उनकी क्रिएटिविटी पर रोक नहीं लगा पाया है। वे सोशल मीडिया पर अक्सर पोस्ट करती रहती हैं। फैंस उनकी पोस्ट को काफी लाइक भी करते हैं। हालांकि, उनकी हाल ही में पोस्ट की एक तस्वीर ने फैंस को कुछ नाखुश कर दिया है। साइना ने जिस लुक में अपनी फोटो पोस्ट की है, फैंस उस पर आपत्ति जता रहे हैं।
साइना ने इंस्टाग्राम पर जो अपनी फोटो पोस्ट की है, उसमें वे बहुत ग्लैमरस दिख रही हैं। उनकी इस पोस्ट पर इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस गौहर खान ने भी कमेंट किया है। गौहर खान ने लिखा, ‘मुझे तुम्हारा यह लुक बहुत पसंद है।’ हालांकि, कुछ लोगों ने साइना को ट्रोल करने की भी कोशिश की। rajnishkumar119 ने लिखा, ‘आप मेरी सबसे फेवरिट प्लेयर थीं, लेकिन अब आपकी हरकत आइडल प्लेयर की नहीं रही।’ asmi_gondane ने लिखा, ‘आप ऐसी पोस्ट क्यों डालती हो?’ इसके बाद उन्होंने गुस्से वाली इमोजी भी पोस्ट की हैं।
dytt_o ने लिखा, ‘ये आप किस लाइन में आ गईं मैडम।’ __gaurav__5003__ ने कमेंट किया, ‘क्या कहूं… सोचता हूं।’ varghese.justin ने लिखा, ‘पूरी तरह से अलग लुक…।’ themayuraj ने लिखा, ‘आप सेरेना विलियम्स जैसी दिख रही हैं।’ chainander ने कमेंट किया, ‘ओवरएज नॉनसेंस।’ the_prisoner_diaries_ ने लिखा, ‘मैम आपको क्या हुआ है।’ bajjurahul ने लिखा, ‘मैंने एक बार खेल के प्रति आपके कमिटमेंट की तारीफ की थी। अब यह बिल्कुल विपरीत है।’ volleyballchoudhary ने लिखा, ‘म्हारी छोरी किसी ते कम है के।’ chaubeymukesh1 ने लिखा, ‘आप सिंपल ही अच्छी लगती हैं।’
View this post on Instagram
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
बता दें कि कोरोनावायरस से अब तक दुनिया में 19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। कोविड 19 महामारी अब तक 1.25 लाख से ज्यादा लोगों को अपना ग्रास बना चुकी है। भारत में इसके संक्रमितों की संख्या 10 हजार पार पहुंच चुकी है। 300 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इससे नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है।