क्रिकेटर्स पर वैसे तो बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन कई क्रिकेटर्स ऐसे भी हैं जिन्होंने कई बार बॉलीवुड फिल्मों में हाथ आजमाए। इस सूची में कई वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी भी शामिल हैं। इसमें साल 1983 और 2011 की विश्व विजेता भारतीय टीम के खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
कपिल देव
1983 में अपने कप्तानी में भारत को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कप्तान कपिल देव को हरियाणा हरीकेन नाम से भी जाना जाता है। हाल ही में उनके व्यक्तित्व और वर्ल्ड चैंपियन टीम की गौरव गाथा को दर्शाते हुए फिल्म 83 बनी थी। कपिल देव को श्रेयस तलपड़े की फिल्म इकबाल के अलावा दिल्लगी ये दिल्लगी, चैन कुली की मैन कुली में भी देखा जा चुका है। सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फिल्म मुझसे शादी करोगे में भी वह नजर आ चुके हैं।
मोहिंदर अमरनाथ
भारत की 1983 वर्ल्ड कप की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले मोहिंदर अमरनाथ ने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 83 में अपने पिता लाला अमरनाथ का किरदार निभाया था। रणवीर सिंह स्टारर ये फिल्म कपिल देव की वर्ल्ड चैंपियन टीम के ऊपर आधारित थी। इस फिल्म में एक झलक स्टैंड में बैठे कपिल देव की भी दिखती है।
सुनील गावस्कर
क्रिकेट जगत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने क्रिकेट फील्ड के अलावा बड़े पर्दे पर एक्टिंग में भी हाथ दिखाया। लिटिल मास्टर ने 1980 की मराठी फिल्म सावली प्रेमाची में एक्टिंग डेब्यू किया था। इसके अलावा 1988 में उन्होंने नसीरुद्दीन शाह की कॉमेडी फिल्म मालामाल में भी एक कैमियो रोल प्ले किया था।
सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने फिल्मों में कैमियो किरदार निभाए हैं। सबसे पहले उन्हें फिल्म कभी अजनाबी, द स्टम्प्ड में देखा गया था। इसके बाद जेम्स एर्स्काइन की सचिन ए बिलियन ड्रीम्स डॉक्युमेंट्री में भी वह नजर आए थे। आने वाले समय में वह एक और डॉक्युमेंट्री गॉड ऑफ क्रिकेट में नजर आएंगे।
हरभजन सिंह
हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा करने वाले दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने तमिल फिल्म फ्रैंडशिप से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। इससे पहले वह पंजाबी फिल्म भाजी इन प्रॉब्लम और सेकेंड हैंड हस्बैंड में नजर आ चुके थे। भज्जी को सलमान खान की फिल्म मुझसे शादी करोगी में भी देखा जा चुका है।
एस. श्रीसंत
शांताकुमारन श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के बाद बैन कर दिया गया था। हाल ही में उनके बैन को हटाकर उन्हें उस मामले में क्लीन चिट मिल चुकी है। श्रीसंत को टीवी के चर्चित रियिलिटी शो बिग बॉस के अलावा झलक दिखला जा और एक खिलाड़ी एक हसीना में देखा गया था। भारतीय गेंदबाज ने अक्सर 2, टीम 5, कैबरे (Cabaret) और केम्पेगौड़ा (Kempegowda) जैसी फिल्मों में भी किरदार निभाया है।
बता दें कि ऊपर जिन क्रिकेटर्स की बात हुई है उसमें सभी वर्ल्ड चैंपियन टीमों का हिस्सा रहे हैं। सुनील गावस्कर, कपिल देव और मोहिंदर अमरनाथ 1983 की चैंपियन टीम के प्रमुख खिलाड़ी थी। सचिन तेंदुलकर, हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत 2011 में चैंपियन बनी भारतीय टीम का हिस्सा थे।