भारतीय टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा और पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने इंस्टाग्राम लाइव चैट पर बातचीत की। इस दौरान दोनों ने क्रिकेट से लेकर पर्सनल लाइफ के बारे में भी अपने अनुभव साझा किए। चैट के दौरान हार्दिक पंड्या का जिक्र होने पर रोहित और हरभजन मुस्कुराने लगे। हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए दोनों के साथ खेल चुके हैं। इस दौरान दोनों ने खुलासा किया टीम के कई खिलाड़ी उन्हें ‘कौआ’ कहकर बुलाते हैं।

दरअसल, भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर्स की बात चली तो हरभजन ने हार्दिक का नाम लिया। रोहित के मुंह से अचानक ‘कौआ’ निकल गया, लेकिन उन्होंने तुरंत कहा कि उम्मीद कर रहता हूं कि वो इस चैट को सुन नहीं रहा हो। इसके बाद हरभजन ने भी ‘कौआ’ कह दिया, तो रोहित ने कहा, ‘‘छोड़ो भज्जु पा वो बुरा मान जाएगा। ये नाम उसे पसंद नहीं। उसका मैसेज आ जाएगा।’’ हरभजन ने कहा- बुरा नहीं मानेगा भाई है अपना।

हार्दिक पहली बार 2015 में आईपीएल खेले थे। तब रोहित शर्मा ही कप्तान थे। इस ऑलराउंडर ने मुंबई इंडियंस के लिए अब तक 5 सीजन खेले हैं। उन्होंने 66 मैच में 28.86 की औसत से 1068 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 154.78 रहा है। हालांकि, पिछले सीजन में वे इससे भी ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे थे। हार्दिक ने 16 मैच में 191.42 की औसत से 402 रन बनाए थे। गेंदबाजी में हार्दिक के नाम ओवरऑल 42 विकेट हैं। पिछले सीजन में उन्हें 14 सफलता मिली थी।

चैट के दौरान एक फैन ने धोनी के भविष्य को लेकर सवाल पूछा।इस पर रोहित ने कहा, ‘धोनी जब क्रिकेट नहीं खेलते हैं तो किसी के हाथ नहीं आते हैं। एकदम अंडरग्राउंड हो जाते हैं। लोगों को उनके घर जाकर पूछना चाहिए। फ्लाइट या ट्रेन का टिकट कटाइए और रांची जाकर पूछिए। हमें भी उनके बारे में कुछ नहीं पता।’’ इसी सवाल पर हरभजन ने कहा, ‘‘सबसे बड़ी बात है कि क्या वो इंडिया के लिए खेलना चाहता है। यह उनका निर्णय होगा। मुझे लगता है कि वह अब ब्लू जर्सी नहीं पहनेगा। मुझे लगता है उसने सोचा था कि वर्ल्ड कप का आखिरी मैच उनका आखिरी मैच होगा।’’