भारत के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ एक यादगार पारी खेली थी। उन्होंने श्रीलंका में हुए निदाहास ट्रॉफी के फाइनल में 8 गेंद पर नाबाद रन बनाए थे। इस दौरान 2 चौके और 3 छक्के लगाने थे। कार्तिक विस्फोटक पारी खेलने से पहले उस मैच में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे रोहित शर्मा से खासे नाराज थे। इसका खुलासा खुद रोहित ने एक इंटरव्यू में किया था। उस समय अजिंक्य रहाणे भी वहां मौजूद थे।

दरअसल, वीयू इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रोहित और रहाणे का एक इंटरव्यू है। इसमें कप्तानी के दौरान होने वाली मुश्किलों और कार्तिक के गुस्से से जुड़े सवाल पर रोहित ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी। हिटमैन ने कहा था, ‘‘मुझे अभी भी याद है कि उस टूर्नामेंट में और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका में उनका फॉर्म शानदार था। उन्होंने कोई बड़ी इनिंग नहीं खेली थी, लेकिन छोटे रन बनाए थे जो कि टीम के लिए जरूरी थे। वे यह चाह रहे थे कि ऊपर बल्लेबाजी के लिए जाए, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिल रहा था। वे नंबर 6 पर खेल रहे थे। फाइनल में नंबर 5 पर खेलने का उनके पास बढ़िया मौका था, लेकिन मैंने सोचा कि पांचवें नंबर पर विजय शंकर को भेजूंगा।’’

रोहित ने आगे बताया, ‘‘मैं चाहता था कि एक अनुभवी बल्लेबाज नीचे रहे, लेकिन यह कार्तिक को पसंद नहीं आया। मैं चाहता था कि एक अनुभवी बल्लेबाज नीचे रहे। यह उन्हें पसंद नहीं आया। बांग्लादेश के पास डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने के लिए रूबेल हुसैन और मुस्तफिजुर रहमान जैसे दो बेहतरीन गेंदबाज थे। दोनों ने टूर्नामेंट में अच्छी डेथ बॉलिंग की थी। मैं चाहता था कि दिनेश रहे। अनुभवी गेंदबाज के सामने अनुभवी बल्लेबाज ठीक रहेगा। मैं जब आउट होकर आया तो डगआउट में तो दिनेश मुझे गुस्से में देख रहे थे। मैंने उनसे कहा कि आप अंत में बल्लेबाजी करने जाओ और मैच खत्म करो।’’

रोहित ने कहा, ‘‘दिनेश गुस्से में लाल हो गए थे। उन्हें बल्लेबाजी करनी थी। मैं खुद वहां से हट गया क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वो गुस्से में बल्लेबाजी करने चाहे। मनीष पांडे आउट हुए तो कार्तिक गए। उन्होंने रूबेल के ओवर में 20 से ज्यादा रन बनाए। आखिरी ओवर में विजय शंकर आउट हो गए। आखिरी गेंद पर 5 रन बनाने थे।’

‘ऐड़ा बनकर पेड़ा खाना बॉम्बे वालों के खून में है,’ अजिंक्य रहाणे को लेकर रोहित शर्मा ने खोला था राज

रोहित ने बताया, ‘मैं पैड खोलकर अंदर चला गया। मैं अंतिम गेंद देख भी नहीं रहा था। अचानक जोर से आवाज आई और ड्रेसिंग रूम में हलचल मच गई। मुझे लगा उसने चौका मारकर सुपर ओवर में मैच को पहुंचा दिया। फिर बाहर देखा तो पता चला कि मैच जीत गया। ग्राउंड पर हमदोनों में बात नहीं हुई, लेकिन होटल में उन्होंने मुझसे कहा कि थैंक्य रोहित। मुझे लगता है वह सही था मेरे लिए।’’