न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रविचंद्रन अश्विन प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। अश्विन टेस्ट में रिकॉर्ड 9वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार सीरीज जीतने के मामले में भी उन्होंने एक खास रिकॉर्ड बनाया। अश्विन ने सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा।
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और विराट कोहली अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं, जबकि अश्विन अकेले ही 7वीं बार घरेलू सरजमीं पर प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं। यही नहीं, रविचंद्रन अश्विन हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने का रिकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम है। मुरलीधरन 1992 से 2010 के दौरान 133 टेस्ट मैच में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अश्विन इस मामले में दक्षिण अफ्रीक के जैक्स कैलिल के साथ संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
जैक्स कैलिस 1995-2013 के दौरान 166 टेस्ट मैच में 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे। अश्विन ने यह उपलब्धि सिर्फ 81वें टेस्ट मैच में ही हासिल कर ली। रविचंद्रन अश्विन ने 2011-2021 से अब तक 81 टेस्ट मैच खेले हैं। वह 9वीं बार प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए हैं।
बता दें अश्विन 5 दिसंबर को साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ओपनर विल यंग को पेविलयन की राह दिखाकर साल 2021 में अपना 50वां टेस्ट विकेट हासिल किया था।
अश्विन टेस्ट क्रिकेट के अलग-अलग कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने। अश्विन ने चौथी बार ऐसा किया है। अश्विन ने 2015 , 2016, 2017 और 2021 में 50 से ज्यादा विकेट झटके हैं।
अश्विन ने 2016 में 72, 2015 में 62, 2017 में 56 और 2021 में 52 विकेट लिए। अनिल कुंबले ने 1999, 2004 और 2006 में 50 या उससे ज्यादा विकेट अपनी झोली में डाले थे। कुंबले ने 2004 में 74, 2006 में 57 और 1999 में 54 विकेट अपने नाम किए थे।
वहीं, हरभजन सिंह ने 2002 और 2008 में 63-63 विकेट लिए थे, जबकि 2001 में वह 60 विकेट लेने में सफल रहे थे। हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम है। कपिल देव ने 1983 में 18 टेस्ट मैच में 75 विकेट लिए थे।
अश्विन घरेलू सरजमीं पर 300 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में अनिल कुंबले पहले नंबर पर हैं। मुथैया मुरलीधरन ने घरेलू सरजमीं पर 493 टेस्ट विकेट लिए थे। जेम्स एंडरसन ने घरेलू सरजमीं पर 402 टेस्ट विकेट लिए हैं।
अनिल कुंबले ने घरेलू सरजमीं पर 402 टेस्ट विकेट लिए हैं। अनिल कुंबले ने घरेलू सरजमीं पर 350 टेस्ट विकेट लिए थे। इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड ने घरेलू सरजमीं पर 341 टेस्ट विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के शेन वार्न ने घरेलू सरजमीं पर 319 टेस्ट विकेट लिए थे।