Ranji Trophy Round UP: प्रारंभिक दौर के मुकाबलों के बाद ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी रणजी ट्रॉफी 2021-22 के नॉकआउट मुकाबले 6 मई 2022 से शुरू हुए। पहले क्वार्टर फाइनल के पहले दिन बंगाल ने सुदीप कुमार घरमानी के शतक (नाबाद 106 रन) के दम पर 89 ओवर में एक विकेट पर 310 रन बनाए। उनके साथ मध्यक्रम के बल्लेबाज अंसुतुप मजूमदार ने कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 65 रन बनाकर आउट हुए।
दूसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तराखंड के खिलाफ मुंबई के कप्तान पृथ्वी शॉ और ओपनर यशस्वी जायसवाल बड़ा स्कोर करने में नाकामयाब रहे। हालांकि, डेब्यू मैन सुवेद पारकर (नाबाद 104) ने शतक और सरफराज खान (नाबाद 69) ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 128 रन की अविजित साझेदारी कर मुंबई की लाज बचाई। पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 3 विकेट पर 304 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली थी
पृथ्वी शॉ 21 और यशस्वी 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अरमान जाफर 60 रन बनाकर आउट हुए। अंडर-19 भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके सुवेद पारकर ने दो शतकीय साझेदारी निभाईं। उन्होंने जाफर के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रन जोड़े। उत्तराखंड के लिए तीनों विकेट दीपक धपोल ने लिए। उन्होंने 18 ओवर में 53 रन दिए।
तीसरे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और तेज गेंदबाज शिवम मावी ने मिलकर 7 विकेट चटकाए। शिवम और सौरभ की घातक गेंदबाजी के कारण कर्नाटक की टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 72 ओवर में 7 विकेट पर 213 रन ही बना पाई। सौरभ ने 67 रन देकर चार, जबकि शिवम मावी ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाए।
कर्नाटक की ओर से सलामी बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (57) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए। के सिद्धार्थ (37), करुण नायर (29) और कप्तान मनीष पांडे (27) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए। दिन का खेल खत्म होने पर श्रेयस गोपाल 26, जबकि विजयकुमार विशाक 12 रन बनाकर नाबाद थे।
चौथे क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश के गेंदबाजों ने पंजाब का 219 रन पर ही पुलिंदा बांध दिया। पंजाब ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि, उसका यह फैसला सही साबित नहीं हुआ। उसकी पूरी टीम 71.3 ओवर में 10 विकेट पर 219 रन ही बना पाई। मध्यप्रदेश की ओर से तेज गेंदबाज पुनीत दाते ने 48 और अनुभव अग्रवाल ने 40 रन देकर 3-3 विकेट लिए।
ऑफ स्पिनर सारांश जैन 45 रन देकर 2 विकेट चटकाने में सफल रहे। चाइनामैन गेंदबाज कुमार कार्तिकेय और तेज गेंदबाज गौरव यादव ने भी एक-एक विकेट लिए। पंजाब की ओर से अभिषेक शर्मा (47), अनमोलप्रीत सिंह (47), गुरकीरत सिंह (12), विकेटकीपर अनमोल मल्होत्रा (27), सनवीर सिंह (41) और मयंक मार्कंडे (15) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।
