टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने को लेकर ICC और बांग्लादेश क्रिकेट के बीच शुरू हुआ विवाद अब और बढ़ गया है। बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करने के बाद से पाकिस्तान ICC के इस फैसले का विरोध बढ़-चढ़कर कर रहा है। पाकिस्तान भी टूर्नामेंट का बहिष्कार करना चाहता था, लेकिन काउंसिल की चेतावनी के बाद PCB ने रविवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया था, लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड कथित तौर पर भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट करने पर विचार कर रहा है।
ICC का विरोध करने के विकल्पों पर विचार कर रहा PCB
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ ग्रुप-स्टेज मैच का बॉयकॉट करने पर विचार कर रहा है, जो 15 फरवरी को कोलंबो में निर्धारित है। जियो न्यूज़ के अनुसार, पाकिस्तान क्रिकेट अभी उन विकल्पों पर विचार कर रहा है जिसके जरिए ICC के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया जा चुके। इन्हीं विकल्पों में से एक विकल्प भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बायकॉट भी शामिल है।
बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद कहा- अब मामले को आगे नहीं बढ़ाएंगे
अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो क्या होगा?
पाकिस्तान की टीम अगर 15 फरवरी को भारत के खिलाफ होने वाले मैच का बहिष्कार करती है तो नुकसान पाकिस्तान और आईसीसी दोनों को होगा। मैच का बायकॉट करने पर पाकिस्तान के दो पॉइंट काटे जाएंगे जो कि भारत को दे दिए जाएंगे। वहीं भारत-पाकिस्तान मैच नहीं होने पर आईसीसी को फाइनेंशियल नुकसान होगा।
बांग्लादेश के समर्थन में ICC का विरोध करेगा पाकिस्तान
PCB का यह संभावित कदम ICC के बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर करने और उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किए जाने के फैसले के खिलाफ उठाया जाएगा। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार किया था। बांग्लादेश ने वेन्यू बदलने की मांग की थी जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया था। आईसीसी का कहना था कि टूर्नामेंट के एकदम करीब आकर स्थान बदलना संभव नहीं है।
