Shoaib Akhtar all time one day plying XI: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम वनडे प्लेइंग इलेवन का चयन किया, लेकिन उन्होंने इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं दी। हालांकि इस टीम में उन्होंने 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया जबकि उनकी इस टीम में 4 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी मौजूद हैं। इसके अलावा उन्होंने वेस्टइंडीज के एक जबकि ऑस्ट्रेलिया से दो दिग्गजों को का चयन अपनी इस टीम में किया।
4 भारतीय खिलाड़ी शोएब अख्तर की वनडे प्लेइंग इलेवन में
शोएब अख्तर ने अपनी वनडे ऑल टाइम इलेवन में ओपनिंग के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गॉर्डन ग्रीनिज का चयन किया जबकि उनके साथ उन्होंने सचिन तेंदुकर को ओपन करने के लिए चुना। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए शोएब ने इंजमाम उल हक को रखा जबकि चौथे नंबर पर उन्होंने सईद अनवर को रखा जो पाकिस्तान के लिए हमेशा ओपनिंग किया करते थे। इस टीम में उन्होंने विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में एमएस धोनी को शामिल किया और उन्हें बल्लेबाजी के लिए पांचवें क्रम पर रखा।
शोएब अख्तर ने अपनी टीम में दूसरे विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट को भी शामिल किया और उन्हें बल्लेबाजी क्रम में छठे पोजीशन पर जगह दी। युवराज सिंह भी उनकी टीम में हैं जिन्हें उन्होंने 7वें नंबर पर रखा। शोएब की टीम में तीन तेज गेंदबाज हैं जिसमें वसीम अकरम, वकार यूनुस और कपिल देव शामिल हैं। वहीं उनकी टीम में बतौर स्पिनर शेन वॉर्न हैं। शोएब ने अपनी इस टीम में इमरान खान को भी जगह नहीं दी जिन्होंने पाकिस्तान को वनडे वर्ल्ड कप विनर बनाया था।
शोएब अख्तर की वनडे ऑल टाइम इलेवन
गॉर्डन ग्रीनिज, सचिन तेंदुलकर, इंजमाम उल हक, सईद अनवर, एम एस धोनी, एडम गिलक्रिस्ट, युवराज सिंह, वसीम अकरम, वकार यूनुस, कपिल देव, शेन वॉर्न।