आईपीएल 2023 के 54वें मैच में मुंबई इंडियंस का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जारी है। इस मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई आरसीबी की टीम को मैच के पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा। विराट कोहली 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कोहली के विकेट का जश्न मैदान पर मुंबई के गेंदबाजों ने तो मनाया ही साथ ही ग्राउंड के बाहर लखनऊ सुपर जायंट्स के नवीन उल हक ने भी इस विकेट को सेलिब्रेट किया।
नवीन उल हक ने पोस्ट की यह फोटो
दरअसल, आरसीबी का पहला विकेट गिरते ही नवीन उल हक ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी टीवी स्क्रीन की फोटो और उसके साथ खाते हुए आम (Mango) की फोटो शेयर की। नवीन उल हक ने इस फोटो को स्टोरी लगाते हुए लिखा है- “Sweet Mango’s” बता दें कि नवीन की इस पोस्ट को सीधे विराट के विकेट से जोड़कर देखा जा रहा है।
जब कोहली से पंगा ले बैठे थे नवीन उल हक
बता दें कि 1 मई को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुआ था। उस मैच को आरसीबी ने जीत लिया था, लेकिन मैच में सबसे ज्यादा सुर्खियां विराट कोहली और नवीन उल हक के बीच हुए झगड़े ने बटोरी थी। कोहली और नवीन के बीच शुरू हुआ झगड़ा बाद में कोहली vs गंभीर तक पहुंच गया था। इस झगड़े के बाद कोहली, गंभीर और नवीन उल हक पर जुर्माने भी लगे थे।
नवीन ने गंभीर के साथ शेयर की थी फोटो
उस झगड़े के बाद नवीन उल हक ने कुछ दिन पहले भी इंस्टाग्राम पर गौतम गंभीर के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था- ‘लोगों के साथ वैसा ही व्यवहार करें, जैसा आप चाहते हैं. लोगों से वैसे ही बात करें, जैसे आप चाहते हैं कि आपसे बात की जाए’
FAQ’s of Virat kohli
विराट कोहली आईपीएल: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम से खेलते हैं। कोहली 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं। कोहली आईपीएल में 7 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। वह 234 आईपीएल मुकाबले खेल चुके हैं। आईपीएल में विराट के नाम 5 शतक दर्ज हैं।