रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या और जहीर खान शुक्रवार दोपहर एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी के पौत्र पृथ्वी आकाश अंबानी की पहली बर्थडे पार्टी में शामिल होने जामनगर पहुंचे। पृथ्वी आकाश और श्लोका अंबानी के बेटे हैं। उनका जन्म 10 दिसंबर 2020 को हुआ था।
पृथ्वी का जन्मदिन अंबानी परिवार के जामनगर फार्महाउस में मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पूरी सावधानी बरती गई। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि हार्दिक पंड्या पत्नी नताशा स्टेनकोविक और बेटे अगस्त्या के साथ जामनगर हवाई अड्डे पर देखे गए। वे समारोह में शामिल होने पहुंचे थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी पत्नी सागरिका घाटगे के साथ देखे गए। सीमित ओवर फॉर्मेट में भारत के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा को भी उनकी पत्नी और बेटी के साथ जामनगर हवाई अड्डे पर देखा गया। पृथ्वी के पहले जन्मदिन पर सिंगर अरिजीत सिंह ने परफॉर्म किया।
अंबानी परिवार जयपुर में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी से सीधे जामनगर पहुंचा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पृथ्वी के लिए पहले श्री द्वारकाधीश मंदिर में पूजा हुई। उसके बाद शाम को पार्टी शुरू हुई। पृथ्वी के जन्मदिन पर बॉलीवुड से शिरकत करने वालों में आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारे भी शामिल रहे।
सभी मेहमानों को न्योते के साथ सेफ्टी प्रोटोकॉल की एक चिट्ठी भी भेजी गई थी। समारोह में शामिल होने वाले सभी मेहमान के लिए कोविड का डबल वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया था। सेफ्टी प्रोटोकॉल के लिए जो नोट जारी किया गया था, उसमें लिखा था कि मुंबई के बाहर से आने वाले सभी मेहमान 7 दिसंबर से 10 दिसंबर तक अपने हर दिन की आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट शेयर करेंगे।
यह सिर्फ उन्हीं मेहमानों के लिए था, जो प्राइवेट जेट से जामनगर पहुंच रहे थे। प्रोटोकॉल में यह भी था कि 10 दिसंबर को मुंबई से जामनगर के लिए फ्लाइट की व्यवस्था की जाएगी। मेहमानों को इसके बाद 11 दिसंबर को वापसी की फ्लाइट की सुविधा दी जाएगी। मेहमानों के पास जामनगर के गेस्ट हाउस में खुद को क्वारंटीन रखने की सुविधा भी उपलब्ध होगी।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह पार्टी क्वारंटीन बॉयो-बबल में हुई। बच्चों के खेलने के लिए खास तौर पर व्यवस्था की गई थी। पृथ्वी के लिए नीदरलैंड्स से खिलौने मंगाए गए थे। इटली और थाईलैंड से इंटरनेशनल शेफ ने मेहमानों के लिए पकवान बनाए थे।