भारतीय टीम को दो वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान एमएस धोनी हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। वह अब इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन आईपीएल में वह लगातार खेल रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं। पिछले दिनों धोनी अपने नए लुक को लेकर काफी चर्चा में आए थे और इसके बाद बेंगलुरु में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने क्रिकेट करियर के जुड़ी काफी बातों पर चर्चा की साथ ही अपनी फिटनेस के बारे में भी सबको अपडेट किया।
धोनी ने फिटनेस पर दिया अपडेट
आईपीएल 2023 में एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांचवीं बार चैंपियन बनाया था और इस टूर्नामेंट के दौरान धोनी लगातार घुटनों के दर्द से जुझते हुए नजर आए थे। इस परेशानी के बावजूद उन्होंने पूरा टूर्नामेंट खेला और टीम को चैंपियन बनाया। इस साल चैंपियन बनने के तुरंत बाद उन्होंने अपने घुटने का ऑपरेशन करवाया और बेंगलुरु में उन्होंने बताया कि वह कब तक पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे। धोनी ने बताया कि अभी उनका घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं है और डॉक्टर्स ने उन्हें बताया है कि नवंबर तक उनका घुटना काफी बेहतर हो जाएगा।
धोनी अगर पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो ऐसा माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2024 में एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। वहीं बेंगलुरु में धोनी से जब पूछा गया कि भारत के वनडे वर्ल्ड कप जीतने की कितनी संभावना है तो इसके बारे में उन्होंने साफ तौर से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन इतना जरूर कहा कि टीम इंडिया अच्छा खेल रही है और टीम संतुलित दिख रही है। सबकुछ काफी अच्छा लग रहा है और मैं इतना ही कहूंगा कि समझदार के लिए इशारा ही काफी है।