आईपीएल 2023 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से है। इस सीजन में अभी तक पांच मुकाबले खेल चुकी सीएसके तीन मैच जीत चुकी है और अभी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। चेन्नई की टीम में आज बेन स्टोक्स की वापसी हो सकती है, लेकिन हर किसी की निगाहें तो कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी पर ही रहेंगी, क्योंकि हैदराबाद की टीम के खिलाफ धोनी के आंकड़े बहुत शानदार हैं। ऐसे में आज फैंस को उनसे एक बेहतरीन पारी खेलने की उम्मीद होगी।

हैदराबाद के खिलाफ धोनी के आंकड़े

  • आईपीएल में अभी तक का इतिहास देखें तो धोनी को आरसीबी के बाद अगर कोई टीम सबसे ज्यादा पसंद आती है तो वो हैदराबाद की टीम है। वैसे तो धोनी आईपीएल में हर टीम के खिलाफ रन बनाते हैं, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ उनका बल्ला कुछ ज्यादा ही चलता है और वो ज्यादातर मौकों पर नाबाद लौटते हैं।
  • धोनी ने अभी तक हैदराबाद के खिलाफ खेली 18 पारियों में 145.23 के स्ट्राइक रेट और 48.80 के औसत से 488 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 हाफ सेंचुरी भी आई हैं। इस दौरान धोनी 8 बार नॉट आउट रहे हैं और 67 रन उनकी सबसे बड़ी पारी है।

इस वक्त लय में हैं चेन्नई के बल्लेबाज

आपको बता दें कि एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाने वाले आज के मुकाबले में चेन्नई की टीम जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगी। सीएसके को अपने पिछले मैच में आरसीबी के खिलाफ 8 रन से जीत मिली थी। सीएसके का टॉप ऑर्डर इस वक्त अच्छी लय में है। गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे के बल्ले से रन निकल रहे हैं।

कॉनवे ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मुकाबले में 83 रन की पारी खेली थी। वहीं मिडिल ऑर्डर में शिवम दुबे ने इस सीजन की पहली हफ सेंचुरी लगाई थी। दुबे ने 27 गेंदों में 52 रन बनाए थे। वहीं अजिंक्य रहाणे ने 20 गेंदों में 37 रन बनाए थे। जडेजा, मोईन अली और अंबाती रायडू का बल्ला अभी शांत है। एमएस धोनी भी निचले क्रम में रन बना रे हैं।

यह है आज के मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोईन अली/बेन स्टोक्स, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, तुषार देशपांडे, महेश तीक्षणा, मथीशा पथिराना, आकाश सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, आदिल राशिद/अकील होसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, मयंक मार्कंडे।