टीम इंडिया के ‘मिस्टर रिस्पॉन्सिबल’ क्रिकेटर केएल राहुल ने बताया कि उनका फेवरेट बल्लेबाज कोई भारतीय नहीं है। ट्विटर पर #AskKL सेशन के दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि आपका ऑलटाइम फेवरेट बल्लेबाज कौन है, तो राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स का नाम लिया। आश्चर्य की बात है कि उन्होंने सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर बल्लेबाजों का नाम नहीं लिया।
राहुल और एबी डिविलियर्स आईपीएल में एक साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेल चुके हैं। बाद में राहुल किंग्स इलेवन पंजाब में चले गए। वे फिलहाल टीम के कप्तान और विकेटकीपर है। पहले रविचंद्रन अश्विन इस टीम के कप्तान थे। 28 साल के राहुल से एक फैन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के टिकटॉक वीडियो को लेकर सवाल पूछा। इस पर राहुल ने अपने साथी स्पिनर को सलाह दिया। राहुल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्हें मैदान पर गुगली करते रहना चाहिए।’’
I think it is got to be @ABdeVilliers17 https://t.co/tIZuSPos5A
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
I think he should stick to bowling googlies on the field https://t.co/qLpquHYjhE
— K L Rahul (@klrahul11) May 10, 2020
राहुल से एक फैन ने पूछा कि आईपीएल में आपकी फेवरेट टीम कौन है तो उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब का नाम नहीं लिया। राहुल ने अपनी पुरानी टीम RCB का नाम लिया। कर्नाटक के लिए खेलते हुए अपने फेवरेट मोमेंट के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक के लिए खेलते हुए 2013-14 सीजन में रणजी ट्रॉफी जीतना मेरा सबसे फेवरेट मोमेंट था।’’ राहुल को हाल ही में टीम इंडिया में विकेटकीपिंग की भी जिम्मेदारी सौंप दी गई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेटकीपिंग की थी।
राहुल से एक फैन ने पूछा कि विकेटकीपिंग करने के दौरान किस गेंदबाज की गेंद को पकड़ना सबसे मुश्किल लगता है। इस पर राहुल ने जसप्रीत बुमराह का नाम लिया। भारतीय ओपनर ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी का भी जिक्र किया। एक फैन ने पूछा कि धोनी से टेस्ट कैप मिलने पर कैसा लगा था? इस पर राहुल ने कहा धोनी से टेस्ट कैप हासिल करना खास था। यह मेरे लिए विशेष और भावनात्मक क्षण था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा। राहुल ने दिसंबर 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था।