महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपनी अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 4 बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। वह आईसीसी के तीनों बड़े खिताब (वनडे वर्ल्ड कप, टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी) जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं। एमएस धोनी के नाम आईपीएल में भी कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। इनमें से एक है रिकॉर्ड है बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने का। धोनी इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में छक्कों का दोहरा शतक जड़ने वाले इकलौते कप्तान हैं।

धोनी ने आईपीएल में अब तक 220 मैच खेले हैं। इनमें से उन्होंने 219 छक्के लगाए हैं। उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 203 छक्के लगाए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। कोहली ने बतौर कप्तान 167 छक्के लगाए हैं। कोहली ने ओवरऑल 207 मैचों में 210 छक्के लगाए हैं। सूची में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम है। रोहित शर्मा ने आईपीएल में बतौर कप्तान 130 छक्के लगाए हैं। वैसे रोहित ने ओवरऑल आईपीएल में 213 मैचों में 227 छक्के लगाए हैं।

यही नहीं, आईपीएल में एमएस धोनी के नाम एक और रिकॉर्ड है। एमएस धोनी आईपीएल के 20वें ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने आईपीएल के 20वें ओवर में अब तक 600 से ज्यादा रन बनाए हैं। इसमें उनके 50 छक्के भी शामिल हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीयों में शिखर धवन पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 192 मैच में 44 अर्धशतक लगाए हैं। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में भी दूसरे नंबर पर हैं। धवन ने आईपीएल में अब तक 34.84 के औसत और 126.64 के स्ट्राइक रेट से 5784 रन बनाए हैं।

हालांकि, आईपीएल में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की बात करें तो इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर शीर्ष पर हैं। यही नहीं, डेविड वॉर्नर आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं। उनके नाम 4 शतक भी हैं। वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 150 मैचों में 41.59 के औसत और 139.96 के स्ट्राइक रेट से 5449 रन बनाए हैं।