IPL 2026 Mock Auction: आईपीएल 2026 के लिए होने वाली नीलामी से ठीक पहले स्टार-स्पोर्ट्स पर मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया और इस नीलामी में ओवरऑल सबसे ज्यादा महंगे ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन रहे। ग्रीन विदेशी खिलाड़ियों में भी सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे तो वहीं भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा दाम पर बिकने वाले खिलाड़ी स्पिनर रवि बिश्नोई रहे।
रवि बिश्नोई रहे सबसे महंगे खिलाड़ी
इस नीलामी में कैमरन ग्रीन को केकेआर ने 30.50 करोड़ की भारी-भरकम राशि में खरीदा। ग्रीन ने साफ कर दिया है कि वो इस आईपीएल सीजन में गेंदबाजी के लिए भी उपलब्ध रहेंगे। ग्रीन एक शानदार बल्लेबाज भी हैं जो किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने में भी सक्षम हैं। भारतीय खिलाड़ियों में सबसे महंगे रवि बिश्नोई रहे जिन्हें राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 11.50 करोड़ की राशि में खरीदा।
क्यों खेल रहे हो ये शॉट जिस पर बार-बार हो रहे हो आउट, गावस्कर ने सूर्यकुमार यादव को दी खास सलाह
इस नीलामी में ओवरऑल दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियान लिविंगस्टोन रहा जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 19 करोड़ की राशि में खरीदा जबकि तीसरे नंबर पर श्रीलंका के गेंदबाज मथीशा पथिराना रहे जिन्हें 13 करोड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा। रवि बिश्नोई ओवरऑल चौथे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे जिन्हें राजस्थान ने खरीदा जबकि राहुल चाहर इस लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ की रकम में खरीदा।
आईपीएल 2026 के मॉक ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले टॉप 5 खिलाड़ी
- कैमरन ग्रीन – 30.50 करोड़ रुपये (KKR)
- लियाम लिविंगस्टोन – 19 करोड़ रुपये (LSG)
- मथीशा पथिराना – 13 करोड़ रुपये (KKR)
- रवि बिश्नोई – 11.50 करोड़ रुपये (RR)
- राहुल चाहर – 10 करोड़ रुपये (CSK)
