आईपीएल का 17वां सीजन शुरू होने वाला है। 10 टीमें एक बार खिताब के लिए जी जान लगाएंगी। खिताब के साथ-साथ इस बार कई रिकॉर्ड भी खतरे हैं। मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के बड़े फील्डिंग रिकॉर्ड पर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की नजर है। कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा की नजरें भी इस रिकॉर्ड पर है।
सुरेश रैना के नाम है सबसे ज्यादा कैच
सुरेश रैना ने आईपीएल में 205 खेले थे। इन 205 मैचों में उनके नाम 106 कैच हैं। रैना को आईपीएल ही नहीं बल्कि टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर्स में शुमार किया जाता है। रैना साल 2021 के बाद से टीम इंडिया के लिए नहीं का यह रिकॉर्ड इस सीजन में टूट सकता है। विराट कोहली इस रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं।
कोहली हैं रिकॉर्ड के करीब
विराट कोहली ने 237 मैच खेले हैं। इन 237 मैचों में उनके नाम 103 कैच है। तीन कैच लेकर वह रैना की बराबरी करेंगे। वहीं चार कैच लेकर वह रैना से आगे निकल जाएंगे। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भी उनके करीब है। रोहित ने 98 कैच लिए हैं वहीं जडेजा ने 97 कैच लिए हैं।
सुरेश रैना हैं मिस्टर आईपीएल
सुरेश रैना अपने आईपीएल करियर का ज्यादातर समय चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे। साल 2016-17 में जब चेन्नई पर बैन लगा उस समय रैना ने गुजरात लायंस की कप्तानी की। इसके बाद वह फिर चेन्नई से जुड़ गए। रैना ने लीग में कुल मिलाकर 205 मैच खेले हैं। इन 205 मैचों में उनके नाम 5528 रन हैं। उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं। रैना 30 बार नॉट आउट रहे हैं। रैना 2022 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे। इसके बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान कर दिया था।