IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग में अगर आपसे कहा जाए कि किसी तीन बड़े खिलाड़ी का नाम लीजिए तो आप पक्के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम लेंगे। इसका कारण ये है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन के जरिए फैंस के दिल में वो स्थान बना लिया है जो लगभग अमिट है। ये तीनों खिलाड़ी इस लीग के सबसे बड़े आइकन हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इन तीनों खिलाड़ियों ने इस लीग की जब शुरुआत की थी और अपने-अपने पहले मैच खेले थे तब उन्होंने कितने-कितने रन बनाए थे।

पहले मैच में डक पर आउट हुए थे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा, विराट कोहली और एमएस धोनी तीनों के आईपीएल क्रिकेट करियर की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। एमएस धोनी साल 2008 में जहां चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे तो वहीं विराट कोहली आरसीबी से जुड़े थे और रोहित शर्मा को डेक्कन चार्जर्स ने टीम में शामिल किया था। रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2008 में उन्होंने इस लीग का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था। इस मैच में हिटमैन बल्लेबाजी के लिए 7वें नंबर पर उतरे थे और 3 गेंदों का सामना करते हुए डक पर आउट हो गए थे।

कोहली ने एक रन तो धोनी ने बनाए थे 2 रन

विराट कोहली ने आईपीएल 2008 में अपना पहला मुकाबला भी कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था और उन्होंने उस मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की थी। इस मैच में कोहली बल्लेबाजी के लिए तीसरे नंबर पर आए थे और 3 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ एक बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें अशोक डिंडा ने अपनी गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया था। वहीं एमएस धोनी की बात करें तो उन्होंने आईपीएल का अपना पहला मुकाबला पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था और पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 3 गेंदों का सामना करते हुए 2 रन बनाकर आउट हो गए थे। इस मैच में धोनी को जेम्स होप्स ने पगबाधा आउट किया था, लेकिन अब हालात अलग हैं और तीनों खिलाड़ी इस लीग के सबसे बड़े आइकन हैं।

धोनी-रोहित ने टीम को 5-5 बार बनाया चैंपियन

रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर्स से अगल होने के बाद मुंबई इंडियंस के साथ जुड़े और फिर इस टीम को 5 बार चैंपियन बनाया। रोहित शर्मा के नाम पर इस लीग में (खबर लिखे जाने तक) 249 मैचों में 6472 रन दर्ज हैं तो वहीं विराट कोहली बतौर कप्तान आरसीबी को चैंपियन तो नहीं बना पाए, लेकिन वो इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने अब तक खेले 244 मैचों में 7624 रन बनाए हैं और 8 शतक भी लगा चुके हैं तो धोनी ने 256 मैचों में 5141 रन बनाए हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 7वें नंबर पर हैं साथ ही वो अपनी कप्तानी में सीएसके टीम को 5 बार विजेता भी बना चुके हैं।