आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे शुरू होगा। 16 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ में लगभग अपनी जगह पक्की कर चुकी गुजरात की टीम आज अगर मुंबई को हरा देती है तो वह आधिकारिक रूप से प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। वहीं मुंबई इंडियंस की भी प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें बरकरार हैं। आज गुजरात के खिलाफ जीत मिलने के बाद मुंबई की भी प्लेऑफ में जाने की संभावनाएं काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी।

मुंबई के लिए रोहित का फॉर्म चिंता की बात

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के खिलाफ रोहित शर्मा अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन उतारने का प्रयास करेंगे। वैसे मुंबई के लिए इस वक्त सबसे बड़ी चिंता खुद रोहित शर्मा की खराब फॉर्म है। रोहित इस सीजन में बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं। पिछले 3 मैचों में रोहित के बल्ले से सिर्फ 7 रन निकले हैं, जिसमें सो 2 बार तो वह 0 पर आउट हुए हैं। रोहित शर्मा ने इस सीजन में खेले 11 मुकाबलों में 17.36 की औसत से सिर्फ 191 रन बनाए हैं। इस सीजन में उनके बल्ले से अभी तक एक ही हाफ सेंचुरी आई है।

सूर्यकुमार और इशान लौटे फॉर्म में

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी बात यह है कि इशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने अपनी लय हासिल कर ली है। आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में इन दोनों ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ही टीम को मैच जिताया था। इशान ने 21 गेंदों में 42 रन की पारी खेली थी तो वहीं सूर्या ने भी 35 गेंदों में 83 रन की विस्फोटक पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई थी। दोनों ही बल्लेबाजों ने इस दौरान 200 से अधिक के स्ट्राइट रेट से बल्लेबाजी की थी। सूर्या और इशान के अलावा नेहल वढेरा के भी बल्ले से रन निकल रहे हैं।

तिलक वर्मा की हो सकती है वापसी

इस मैच में मुंबई की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव की संभावना नजर आ रही है। दरअसल, तिलक वर्मा टीम में वापस आ सकते हैं। तिलक वर्मा मुंबई के लिए पिछले 2 मैच नहीं खेले हैं। फिटनेस के चलते तिलक वर्मा आरसीबी और उससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मैच में नहीं खेले थे। तिलक वर्मा अगर प्लेइंग इलेवन में आते हैं तो नेहल वढेरा को बाहर किया जा सकता है। वहीं गुजरात की अंतिम एकादश में किसी बदलाव की गुंजाइश नहीं है। हार्दिक पांड्या अपनी सेम टीम के साथ उतर सकते हैं।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग XI

गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वढेरा, तिलक वर्मा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के मैच की बेस्ट ड्रीम 11

कप्तान- इशान किशन
उपकप्तान- सूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर- ऋद्धिमान साहा
बल्लेबाज- शुभमन गिल, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा
ऑलराउंडर- हार्दिक पांड्या, कैमरून ग्रीन
गेंदबाज- मोहम्मद शमी, राशिद खान, जेसन बेहरेनडॉर्फ