Chennai Super Kings vs Mumbai Indians Playing 11 आईपीएल 2023 में आज डबल डेकर मुकाबले हैं। दिन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच है। यह मुकाबला एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में दोनों टीमों के बीच यह दूसरा मैच होगा। इससे पहले वानखेड़े में दोनों टीमें आपस में भिड़ी थीं। उस मैच में सीएसके ने मुंबई को 7 विकेट से हरा दिया था। ऐसे में मुंबई की कोशिश रहेगी कि उस हार का बदला चेन्नई को उसी के घर में हराकर लिया जाए।

बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे धोनी और रोहित

प्लेऑफ की रेस में बरकरार चेन्नई और मुंबई की कोशिश यह रहेगी कि आज का मैच जीतकर प्लेऑफ की ओर बढ़ा जाए। दोनों टीमों के अब इस टूर्नामेंट में 4-4 मैच बचे हैं, इसलिए आज के मैच में दोनों टीमें अपना बेस्ट देना चाहेंगी और इसके लिए दोनों टीमों के कप्तान अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेंगे। चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्लेइंग इलेवन में कम ही बदलाव करते हैं। जिन खिलाड़ियों के साथ उनकी टीम बेस्ट कर रही है वह उन्हें ही बरकरार रखते हैं और अभी तक यही देखा जा रहा है। वहीं मुंबई में क्रिस जॉर्डन को मौका मिलने की संभावना है। जोफ्रा आर्चर बाहर बैठ सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में आर्चर बहुत महंगे साबित हुए थे।

CSK vs MI मैच की संभावित प्लेइंग इलेवन

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन/कुमार कार्तिकेय, जोफ्रा आर्चर/क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, मोईन अली, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर/महेश तीक्षणा, दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे