किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने आईपीएल 2020 के 50वें मुकाबले में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांचवां रन बनाते ही सीजन में अपने 600 रन पूरे कर लिए। वे इस सीजन में 600 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। राहुल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2 सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज हैं। शॉन मार्श ने 2008 में 11 मैच में 616 रन बनाए थे।

राहुल दो सीजन में 600 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। कोहली ने 2016 में रिकॉर्ड 973 रन बनाए थे। इससे पहले 2013 में उनके बल्ले से 634 रन निकले थे। वहीं, राहुल की बात करें तो उन्होंने 2018 में पंजाब की ओर से खेलते हुए 659 रन बनाए थे।

IPL 2020: क्रिस गेल टी20 में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज, राजस्थान के गेंदबाजों को जमकर कूटा

दोनों बल्लेबाजों के रिकॉर्ड प्रदर्शन के बावजूद अब तक उनकी टीमें चैंपियन नहीं बन सकी है। राहुल और विराट के पास इस सीजन में टाइटल जीतने का मौका है। राजस्थान के खिलाफ मैच में राहुल 41 गेंद पर 46 रन बनाकर आउट हो गए। बेन स्टोक्स की गेंद पर राहुल तेवतिया ने उनका कैच लिया। राहुल ने अपनी पारी में 3 चौके और दो छक्के लगाए। राहुल और गेल ने दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की।

मैच में पंजाब ने राजस्थान को 186 रन का लक्ष्य दिया। उसने 20 ओवर में 4 विकेट पर 185 रन बनाए। क्रिस गेल टी20 में 1000 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वे 99 रन के निजी स्कोर पर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। गेल ने अपने पारी में 6 चौके और 8 छक्के लगाए। वे आईपीएल में दो बार 99 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

शतक से चूकने पर क्रिस गेल ने खोया आपा, पिच पर ही पटक दिया बैट; देखें Video