वेस्टइंडीज के धुरंधर ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वे मुंबई इंडियंस के लिए 150 मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ अबुधाबी में खेले गए मैच में यह रिकॉर्ड बनाया। पोलार्ड ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की। फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक मोमेंटो, गिफ्ट और 150 लिखी हुई जर्सी भेंट की।
पोलार्ड ने मैच में शानदार गेंदबाजी कर इस अवसर को यादगार बना दिया। उन्होंने 3 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया। खास बात ये है कि पोलार्ड को 5 साल बाद आईपीएल में विकेट मिला है। उन्हें गेंद से पिछली बार सफलता 2015 में मिली थी। पोलार्ड की गेंद नीतीश राणा ने 12वें ओवर की चौथी गेंद पर लंबा शॉट मारा। हार्दिक पंड्या ने भागते हुए शानदार कैच लिया। पंड्या अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मुश्किल कैच को आसान बना दिया।
पोलार्ड ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाए। उन्होंने 7 गेंद पर नाबाद 13 रन बनाए। इस दौरान एक चौका लगाया। मैच की बात करें तो केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 195 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई।
मुंबई और कोलकाता के बीच हुए पिछले 11 मैचों में रोहित शर्मा की टीम का पलड़ा भारी रहा है। उसने 10 मैच जीते हैं। जबकि, कोलकाता को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है। दूसरी ओर, कोलकाता की टीम 2013 से पहली बार पहले मैच में हारी है। मुंबई ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी पहली जीत हासिल की है। इससे पहले उसने यूएई में 6 मैच खेले थे। सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा था।