IPL 2020: आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने से पहले ही कई मुश्किलों से गुजर रहा है। पहले टूर्नामेंट की प्राइज मनी को आधा किया गया। इसके बाद 15 अप्रैल तक विदेशी खिलाड़ियों के खेलने पर प्रतिबंध लगा। फिर कोरोनावायरस के कारण 29 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट को 15 अप्रैल तक टाल दिया गया। अब आईपीएल की सफल टीमों में से एक सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। उसके कप्तान डेविड वॉर्नर टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

दरअसल, वॉर्नर को भारत दौरे के लिए लिए वीजा नहीं मिला है। उनके वीजा को भारत सरकार ने रद्द कर दिया है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं है कि वॉर्नर का वीजा कोरोनावायरस को कारण या किसी अन्य तकनीकि करणों से रद्द हुआ है। सनराइजर्स ने न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को हटाकर वॉर्नर को कप्तान बनाया था। विलियमसन पिछले दो सीजन में टीम के कप्तान थे। उनके नेतृत्व में हैदराबाद की टीम 2018 का फाइनल खेली थी। हालांकि, उसे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

कोरोनावायरस के कारण IND vs SA वनडे सीरीज रद्द, अब लखनऊ-कोलकाता में नहीं होंगे मैच

कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभाव के कारण भारत सरकार ने 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सभी वीजा रद्द कर दिए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक और एमप्लॉयमेंट वीजा को ही मंजूरी दी गई है। खिलाड़ियों को बिजनेस वीजा मिलता है। टूर्नामेंट का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के कारण अब मुकाबले की तारीख को आगे बढ़ाया गया है। नया शेड्यूल अब तक जारी नहीं हुआ है।

वॉर्नर 2017 आईपीएल तक टीम के कप्तान थे। इसके बाद 2018 में दक्षिण अफ्रीका में हुए बॉल टैम्परिंग विवाद के कारण उन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया था। वॉर्नर को सनराइजर्स की कप्तानी से भी हटाया गया था। उन्होंने 2019 में वापसी की। विलियमसन के नेतृत्व में खेलते हुए उन्होंने 11 मैच में 692 रन बनाए थे। वे पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।