सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और उप-कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार शतकों ने भारत को आईसीसी महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में अपने उच्चतम स्कोर तक पहुंचाया। भारत ने आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2022 के अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 317 रन का स्कोर खड़ा किया।

वनडे वर्ल्ड कप में भारत का यह उच्चमत स्कोर है। इससे पहले उसका उच्चमत स्कोर 50 ओवर में 6 विकेट पर 284 रन था, जो उसने 31 जनवरी 2013 को वेस्टइंडीज के ही खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में बनाया था। खास यह है कि उस भारतीय टीम की कमान भी मिताली राज के हाथों में थी और इस टीम कभी वही कप्तान हैं। भारत ने वह मैच 105 रन से जीता था।

भारत ने महिला वर्ल्ड कप में पहली बार 300 से ज्यादा रन का स्कोर किया है। वह महिला वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की छठी टीम है। भारत से पहले ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज महिला वर्ल्ड कप में 300 से ज्यादा रन का स्कोर बना चुके हैं।

इंग्लैंड की टीम 5 बार, जबकि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें 2-2 बार यह उपलब्धि हासिल कर चुकी हैं। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम ने एक-एक बार यह आंकड़ा छुआ है। अब भारतीय टीम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 119 गेंद में 13 चौकों और दो छक्कों की मदद से 123 रन की सनसनीखेज पारी खेली। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अपनी 107 गेंद की पारी के दौरान 10 चौके और 2 छक्के लगाए। वह 109 रन बनाकर आउट हुईं।

स्मृति मंधाना का वनडे इंटरनेशनल में यह पांचवां, जबकि हरमनप्रीत कौर का यह चौथा शतक है। हरमनप्रीत कौर ने 2017 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंचुरी लगाने के बाद यह पहली शतकीय पारी खेली है।

स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के अलावा भारत की ओर से यास्तिका भाटिया ने 21 गेंद में 31 रन की तेज पारी खेली। इससे भारत की शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने स्मृति के साथ मिलकर 6.3 ओवर में पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। हालांकि, उनके आउट होने के बाद भारत ने मिताली राज (5) और दीप्ति शर्मा (15) के विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए।

एक समय भारत का स्कोर 13.5 ओवर में 3 विकेट पर 78 रन हो गया था। इसके बाद स्मृति और हरमनप्रीत ने 28.4 ओवर (116 गेंद) चौथे विकेट के लिए 184 रन की साझेदारी की। वेस्टइंडीज की ओर से अनीसा मोहम्मद सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने 59 रन देकर दो विकेट लिए। हेले मैथ्यूज (1/65), शकीरा सेलमैन (1/41), डिएंड्रा डॉटिन ( 1/32) और आलिया एलेने (1/26) ने भी एक-एक विकेट चटकाए।