IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में 22 नवंबर से खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया जमकर अभ्यास कर रही है, लेकिन प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सरफराज खान 14 नवंबर यानी गुरुवार को चोटिल हो गए।

प्रैक्टिस के दौरान सरफराज खान के दाहिनी कोहली पर चोट लग गई। इस वायरल वीडियो में सरफराज खान अपनी कोहली को पकड़कर नेट से बाहर निकलते हुए दिख रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट लगने के बाद उन्हें अन्य किसी तरह की परेशानी ना हो इसकी वजह से वो नेट छोड़कर चले गए।

सरफराज खान के दाहिनी कोहनी पर लग गई चोट

वहीं बाद में सरफराज खान को टीम के अन्य सदस्यों के साथ वक्त बिताते हुए देखा गया और उन्होंने शुभमन गिल से लंबी बातचीत भी की। सरफराज खान 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन के दावेदार भी हैं।

सरफराज खान नंबर 6 के लिए परफेक्ट हैं, लेकिन उन्हें केएल राहुल और ध्रुव जुरैल से कड़ी टक्कर मिल सकती है। हालांकि सरफराज पहले टेस्ट मैच का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर आखिरी फैसला टीम मैनेजमेंट को करना है। वहीं सरफराज को टीम में जगह मिलेगी या नहीं ये रोहित शर्मा की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है।

माना जा रहा है कि अगर रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेलते हैं तो इस बात की संभावना है कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल टीम के लिए ओपन कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो फिर ध्रुव जुरैल और सरफराज खान में से कोई एक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होगा।

सरफराज खान ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट मैच में शतक लगाया था, लेकिन बाद में वो रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए देखे गए थे। वहीं ध्रुव जुरैल ने इंडिया ए के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने 80 और 68 रन की पारी खेली थी ऐसे में वो भी पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन के लिए तगड़े दावेदार हैं।