क्या आपकी नजरें इतनी तेज हैं कि आप सिर्फ 8 सेकंड में इस ऑप्टिकल इल्यूजन में छिपा हुआ 594 देख सकें? यह चैलेंज उन लोगों के लिए है जिनकी ईगल आईज (Eagle Eyes) हैं और जो बेहद सूक्ष्म अंतर तुरंत पकड़ सकते हैं।
ऑप्टिकल इल्यूजन यानी दृष्टि भ्रम, जिसमें आपकी आंखें और दिमाग साथ मिलकर खेल खेलते हैं।
आपको लगता है कि आप सही देख रहे हैं, लेकिन असल में तस्वीर में कोई न कोई छुपा हुआ पैटर्न या अंतर होता है जिसे पहचानना आसान नहीं होता।
इस चैलेंज में आपको 564 के बीच छुपा हुआ 594 ढूंढना है। सारे अंकों को देखकर लगता है कि सब एक जैसे हैं, लेकिन ध्यान से देखने पर आपको एक जगह हल्का सा अंतर दिखेगा।
आपके पास है सिर्फ 8 सेकंड। आपको सभी नंबर 564 की तरह लगेंगे। लेकिन 594 बीच में ही कहीं छुपा हुआ है।
क्योंकि इंसानी दिमाग बार-बार रिपीट होने वाले पैटर्न को ऑटोमैटिकली स्किप कर देता है। जब हर जगह 564 लिखा हो, तो आपकी नजरें उस छोटे से बदलाव यानी 594 को पकड़ने में समय लेती हैं।
अगर आपने इसे 8 सेकंड में पहचान लिया, तो वाकई आपकी आंखें और ध्यान बेहद तेज हैं। अगर नहीं पहचान पाए, तो चिंता की बात नहीं—ऐसे ऑप्टिकल इल्यूजन आपकी फोकस पावर और दिमागी तेजी को बढ़ाने का काम करते हैं।
अगर आपने ध्यान से देखा होगा तो 594 ग्रिड के बीचों-बीच, ऊपर की ओर लिखा है। फर्क बस इतना है कि जहां बाकी जगह 564 लिखा है, वहां एक जगह पर बीच का अंक 6 की जगह 9 है। हमने आसानी के लिए इस पर पीले रंग से मार्क कर दिया है।