परफ्यूम सिर्फ एक फैशन एक्सेसरी नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी का अहम हिस्सा है। सही परफ्यूम लगाने से आपकी खुशबू लंबे समय तक रहती है और यह आपके व्यक्तित्व को और निखारती है। लेकिन अक्सर लोग यह सोचते हैं कि परफ्यूम केवल कपड़ों पर लगाया जाता है। यह धारणा गलत है।
कपड़ों पर परफ्यूम लगाने से यह जल्दी उड़ जाता है और खुशबू ज्यादा समय तक नहीं टिकती। चाहे आप कितना भी महंगा परफ्यूम इस्तेमाल करें, अगर उसे सही तरीके से नहीं लगाया गया तो यह लॉन्ग लास्टिंग नहीं होगा।
परफ्यूम लगाने के लिए सबसे जरूरी है – इसे स्किन पर लगाना। स्किन पर परफ्यूम लगाने से खुशबू पर्सनलाइज और यूनिक बनती है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, परफ्यूम लगाने की ये जगहें सबसे अच्छी हैं:
गर्दन की त्वचा गर्म होती है, जिससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक रहती है।
कलाई पर लगाने से हाथों के मूवमेंट के साथ खुशबू धीरे-धीरे फैलती है।
यह भी एक गर्म और संवेदनशील जगह है, जिससे परफ्यूम की खुशबू लंबे समय तक टिकती है।
परफ्यूम को सबसे पहले स्किन पर लगाएं, फिर आवश्यकता हो तो हल्के हाथ से कपड़ों पर स्प्रे करें। इससे खुशबू न सिर्फ लंबे समय तक बनी रहती है, बल्कि यह ज्यादा प्राकृतिक और पर्सनल महसूस होती है।
परफ्यूम लगाने से पहले स्किन को मॉइस्चराइज करें, क्योंकि ड्राय स्किन पर खुशबू जल्दी उड़ जाती है।
ज्यादा परफ्यूम लगाने से बचें, हल्का और सही मात्रा में लगाना ही पर्याप्त है।