India vs Australia 1st ODI Team India Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की एकदिवसीय सीरीज 17 मार्च 2023 से शुरू होगी। भारतीय क्रिकेट टीम एकदिवसीय फॉर्मेट में करीब दो महीने बाद कोई मैच खेलेगी। टीम इंडिया ने अपना आखिरी वनडे मैच 24 जनवरी 2023 को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारत ने 90 रन से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने दो महीने पहले घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों को एकदिवसीय और टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हराया था। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया ने नवंबर 2022 में घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीत हासिल की थी।
सीरीज का पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है। श्रेयस अय्यर चोट के कारण पूरी वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। रोहित शर्मा पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पहला वनडे नहीं खेल पाएंगे। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या टीम की कप्तानी करेंगे।
केएल राहुल विकेट के पीछे की जिम्मेदारी नजर आ सकते हैं। उधर, ऑस्ट्रेलिया का भी हाल कुछ ऐसा ही है। पैट कमिंस मां के निधन के कारण ऑस्ट्रेलिया में हैं और वनडे सीरीज के लिए भारत नहीं लौटेंगे। उनकी जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालेंगे।
शुभमन गिल और इशान किशन कर सकते हैं भारतीय पारी की शुरुआत
पहले एकदिवसीय मैच में रोहित की जगह इशान किशन और शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, जबकि सूर्यकुमार यादव मध्यक्रम में खेलते नजर आ सकते हैं। रविंद्र जडेजा के साथ कुलदीप यादव संभवत: दूसरे स्पिनर होंगे। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के साथ मोहम्मद शमी, उमरान मलिक या जयदेव उनादकट में से कोई एक तीसरा तेज गेंदबाज हो सकता है।
नाथन एलिस या सीन एबॉट में से कोई एक हो सकता है दूसरा फ्रंटलाइन पेसर
ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो मिचेल स्टार्क के साथ नाथन एलिस या सीन एबॉट में से एक दूसरा फ्रंटलाइन पेसर हो सकता है। विकेट के पीछे की जिम्मेदारी एलेक्स कैरी के पास होगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद करेगा।
पहले एकदिवसीय मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं।
ये है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक/जयदेव उनादकट।
ये है ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, नाथन एलिस/सीन एबॉट।