IND vs AUS: रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलने और शुभमन गिल के पहले टेस्ट मैच से बाहर होने के बाद टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ता नजर आ रहा है। भारत को पहला टेस्ट मैच पर्थ की मुश्किल पिच पर खेलना है और इन खिलाड़ियों के नहीं होने का असर टीम इंडिया पर साफ तौर से पड़ सकता है। हालांकि रोहित और गिल के नहीं होने से कुछ खिलाड़ियों को भारतीय प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है और उनके लिए ये खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा।

प्लेइंग इलेवन में ध्रुव को मिल सकता है मौका

पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरैल को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने की संभावना है। जुरैल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसके बाद इस बात की पूरी संभावना है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें बैक करेगा। जुरैल ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच की पहली पारी में 186 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली थी जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 122 गेंदों पर 68 रन बनाए। ध्रुव की इस पारी के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पेन ने भी उनकी जमकर प्रशंसा की थी।

छठे नंबर पर ध्रुव कर सकते हैं बल्लेबाजी

रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव जुरैल के दमदार प्रदर्शन के बाद टीम प्रबंधन ने पहले टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला किया है और वो छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं। इस मैच में ऋषभ पंत विकेटकीपर होंगे जबकि ध्रुव को प्लेइंग इलेवन में बल्लेबाजी के रूप में शामिल किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जुरैल ने मुंबई के खिलाफ ईरानी कप में शेष भारत के लिए 93 रनों की पारी खेली थी। जुरैल को जब भी मौका मिलता है वो उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करते हैं और वो इसमें सफल भी रहे हैं।