वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में लगातार दूसरी बार हार का मुंह देखने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में बदलाव का आगाज हो गया है। दरअसल, बीसीसीआई की सीनियर सेलेक्शन कमेटी ने वेस्टइंडीज दौरे के लिए टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे का आगाज 12 जुलाई से दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ होगा और टीम में दो बड़े बदलाव बैटिंग और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में हुए हैं। चयनकर्ताओं ने चेतेश्वर पुजारा और उमेश यादव को टीम से बाहर कर दिया है। यह दोनों खिलाड़ी WTC Final का हिस्सा थे।
पुजारा और उमेश का विकल्प कौन?
वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा की जगह यशस्वी जायसवाल को तो वहीं उमेश यादव की जगह तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को चुना गया है। इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ भी पहली बार टेस्ट टीम में चुने गए हैं। यकीनन गायकवाड़ को मिडिल ऑर्डर के लिए टीम में रखा गया है। इस टीम में तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट से मोहम्मद को रेस्ट दिया गया है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे उपकप्तान बनाए गए हैं।
सरफराज और अभिमन्यु की हुई अनदेखी
वेस्टइंडीज दौरे के लिए जो टेस्ट टीम चुनी गई है उसमें अनुभवी खिलाड़ियों को टीम प्रबंधन ने बरकरार रखा है। श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के चोटिल होने के चलते यंग खिलाड़ियों को मौका मिला है, लेकिन इस टीम में अभिमन्यु ईश्वरन और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों की अभी भी अनदेखी हुई है। इन दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। WTC की अगली साइकिल को देखते हुए टीम में बदलाव की संभावना लग भी रही थी।
पुजार हो रहे थे फ्लॉप
डब्ल्यूटीसी फाइनल में हुई हार के बाद से यह लगभग तय माना जा रहा था कि टेस्ट टीम में बदलाव देखने को मिलेंगे और इसकी शुरुआत चेतेश्वर पुजारा से हुई है। चेतेश्वर पुजारा WTC Final की दोनों पारियों में संघर्ष करते हुए नजर आए थे। इस अनुभवी बल्लेबाज ने काउंटी में शानदार प्रदर्शन किया था, उस अच्छे प्रदर्शन को वह भारत के लिए खेलते हुए दोहराने में नाकाम साबित रहे थे, इसलिए उन पर गाज गिरी है। पुजारा का पिछले कुछ समय में 4 विदेशी दौरों पर खेले गए 10 टेस्ट मैच में 28.15 का औसत है।
टीम में किस नंबर पर खेलेंगे जायसवाल?
वहीं दूसरी तरफ टीम में पुजारा का विकल्प बने यशस्वी जायसवाल लगातार घरेलू क्रिकेट में रन बना रहे हैं। यशस्वी वैसे सलामी बल्लेबाज हैं, लेकिन टेस्ट टीम में चयनकर्ताओं ने उनपर तीन नंबर के लिए भरोसा जताया है। हालांकि चयनकर्ताओं ने अंतिम निर्णय टीम मैनेजमेंट पर छोड़ा है कि यशस्वी जायसवाल को किस नंबर पर बल्लेबाजी कराई जाएगी। टीम मैनेजमेंट अगर जायसवाल से ओपनिंग कराता है तो शुभमन गिल 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हैं, क्योंकि तीन नंबर पर विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आएंगे।