Ind vs WI 2nd test match: वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ने शतकीय पारी खेली थी और वो इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। यशस्वी ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही 171 रन की शतकीय पारी खेली थी और वो जिस तरह की लय में लग रहे थे उससे इस बात की उम्मीद जताई जा सकती है कि वो दूसरे मैच में भी शतक लगा सकते हैं। यशस्वी जयसवाल अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में भी शतक लगा लेते हैं तो वो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे।
10 साल के बाद यशस्वी के पास इतिहास को दोहराने का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में की थी और उन्होंने दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में बैक-टू-बैक शतक लगाया था। रोहित शर्मा ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ साल 2013 में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन में 177 रन की पारी खेली थी। वहीं दूसरे मैच में उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 111 रन की पारी खेली थी। इसके बाद रोहित शर्मा भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने थे। अब यशस्वी के पास रोहित शर्मा की बराबरी करने का मौका है।
यशस्वी अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 171 रन की पारी खेल चुके है और अगर दूसरे मैच में अगर वो शतक लगा लेते हैं तो वो रोहित शर्मा की बराबरी कर लेंगे और वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट सीरीज में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। रोहित ने ऐसा कमाल साल 2013 में किया था और अब यशस्वी के पास 10 साल के बाद यानी 2023 में इतिहास को दोहराने का अच्छा मौका है।
अजहर, गांगुली और रोहित की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं यशस्वी
भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट सीरीज में बैक-टू-बैक शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज मो. अजरुद्दीन थे और उन्होंने ऐसा कमाल 1884-85 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में किया था। इसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने भी 1996 में इंग्लैंड दौरे पर अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में लगातार दो शतकीय पारी खेली थी। भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में ऐसा कमाल फिर साल 2013 में रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होम सीरीज में किया था। अब अगर यशस्वी ऐसा कर लेते हैं तो वो भारत की तरफ से टेस्ट डेब्यू में लगातार दो मैचो में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन जाएंगे। वहीं अगर यशस्वी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में भी शतक लगा देते हैं तो वो भारत की तरफ से वेस्टइंडीज की धरती पर डेब्यू टेस्ट सीरीज में दो मैचों में लगातार दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन जाएंगे।