एशिया कप 2022 में सुपर-4 चरण में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद रोहित शर्मा को यह मानने में कतई गुरेज नहीं था कि ऐसे टूर्नामेंट्स में प्रेशर (दबाव) होता है। उन्होंने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की क्वालिटी पर भी बात की। हालांकि, उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि ज्यादा चिंतित होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह सब टी20 विश्व कप की तैयारियों और प्रयोगों का हिस्सा हैं। उनके मुताबिक, आपके प्रयोग कभी सफल होते हैं तो कभी असफल भी हो जाते हैं। टीम को कभी जीत और कभी हार मिलती है।
टीम में क्या कमी है के सवाल पर रोहित शर्मा ने कहा, ‘कमी कहीं नहीं है। क्वालिटी तो टीम में है। हमने इतने मैच खेले और जीते। मेरा मानना है कि ऐसे टूर्नामेंट में जहां पर विपक्षी टीमें अलग-अलग होती हैं, वहां पर प्रेशर ज्यादा होता है, क्योंकि द्विपक्षीय सीरीज में एक ही विपक्षी टीम होती है।’
रोहित शर्मा ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘द्विपक्षीय सीरीज में आप एक ही टीम के साथ 3, 5 मैच खेलते हैं। तो वहां पर आपको पता चलता है कि यह विपक्षी टीम… आज मैंने ऐसा किया है तो कल हमें पता है कि हमें किस प्लान से आना है।’
उन्होंने आगे बताया, ‘लेकिन जब आप वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स खेलते हैं तो वहां पर चैलेंज इसलिए ज्यादा होता है. क्योंकि अलग-अलग टीम सामने आती है। अलग-अलग टीम अलग-अलग प्लान से आएगी।’
हालांकि, उन्होंने बताया कि इस विषय पर ड्रेसिंग रूम में काफी बात हुई है। रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने बात की है कि हमें दूसरी टीमों के आगे रहना चाहिए और जो हमारी सोच है, उस सोच को हमें आगे रखना चाहिए, तभी नतीजे आपके पक्ष में आएंगे।’
भारत को एशिया कप सुपर 4 के दो लगातार मैचों में अंतिम ओवर में हार का सामना करना पड़ा। दोनों मैंचों में भारत को टॉस और मैच दोनों में हार मिली। दोनों मैचों में भारत की मध्यक्रम बल्लेबाजी और डेथ ओवर गेंदबाजी साधारण रही। कोई भी टीम इसको लेकर चिंतित होती, लेकिन रोहित के मुताबिक, उन्हें अधिक चिंतित होने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह सब टी20 विश्व कप की तैयारियों और प्रयोगों का हिस्सा है।
रोहित ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि कोई गड़बड़ है। ऐसा बाहर से दिखता है लेकिन हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। जब आप हारते हैं तो ऐसे सवाल पूछे जाते हैं, यह नॉर्मल है। लेकिन जहां तक टीम की बात है, आप खुद ड्रेसिंग रूम में जाकर देख लीजिए, सब लड़के एकदम रिलैक्स हैं।’
उन्होंने कहा, ‘हार हो या जीत हो, हमें ऐसा ही माहौल चाहिए और हमने इसको लेकर बहुत मेहनत की है। अगर ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रहता है तो मैदान पर भी आपको अच्छा प्रदर्शन देखने को मिलेगा। विश्व कप से पहले यह जरूरी है कि ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा रहे। खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन या जीत-हार पर जज नहीं किया जाए। यहां पर जो भी खिलाड़ी हैं, वे अच्छे हैं, हमें बस निरंतरता की जरुरत है।’
रोहित शर्मा ने फिर दोहराया कि टी20 विश्व कप के लिए 90-95% टीम सुनिश्चित है। वे जो प्रयोग कर रहे हैं, उसका लक्ष्य सर्वश्रेष्ठ एकादश को सुनिश्चित करना है। हालांकि, इसी सप्ताह की शुरुआत में टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि टीम अब कोई प्रयोग नहीं कर रही है।
पिछले दो मैचों में भारत दो मुख्य तेज गेंदबाजों के साथ ही उतरा। रविंद्र जडेजा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया दो मुख्य स्पिनर्स और एक पार्टटाइम विकल्प दीपक हुड्डा के साथ मैदान पर उतरी। हालांकि, दीपक हुड्डा से एक भी ओवर गेंदबाजी नहीं कराई गई।
रोहित ने कहा, ‘जब आप प्रयोगों की बात करते हैं तो हां, हम निश्चित रूप से कुछ-कुछ प्रयोग कर रहे हैं। एशिया कप से पहले हम 4 तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ खेल रहे थे। मैं हमेशा से यह देखना चाहता था कि अगर हम तीन तेज गेंदबाज और दो स्पिनर्स और एक स्पिन ऑलराउंडर के साथ उतरते हैं तो क्या होता है। जब आप किसी अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे होते हैं तो आपको खुद को चुनौती देनी होती है।’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘पिछले कुछ सीरीज में हमने कई प्रयोग किए हैं। हमें कुछ सवालों के जवाब भी मिले। हम इन प्रयोगों को आगे भी जारी रखना चाहेंगे, ताकि हमें विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ एकादश मिल सके।
दीपक हुड्डा से गेंदबाजी नहीं कराने को लेकर रोहित ने कहा, ‘उनके दोनों दाएं हाथ के बल्लेबाज विकेट पर लंबे समय से टिके थे। ऐसे में हुड्डा को गेंदबाजी देने के लिए ठीक समय नहीं था। हम उस समय विकेट लेने के लिए सोच रहे थे और हमारे पास हमारे दो आक्रामक स्पिनर अश्विन और चहल का विकल्प था। हां, अगर हमें जल्दी सफलता मिल जाती तो हम हुड्डा को गेंदबाजी देते। यही हमारी योजना थी।’
हमेशा एक-दो जगह रहेंगी जहां बदलाव होते रहेंगे: रोहित शर्मा
ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक पर वरीयता देने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘हम मध्यक्रम में एक बाएं हाथ का बल्लेबाज चाहते थे, इसलिए पंत एकादश का हिस्सा थे। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कार्तिक अच्छी फॉर्म में नहीं हैं या उन्हें बाहर कर दिया गया है। हम प्लेइंग इलेवन को लेकर बहुत लचीले हैं। विपक्षी टीम और परिस्थितियों के आधार पर इसमें बदलाव करते रहेंगे। चार-पांच बल्लेबाजों की जगह तो निश्चित है, लेकिन हमेशा एक-दो जगह ऐसी रहेगी, जहां बदलाव होते रहेंगे।’
रोहित शर्मा ने कहा, ‘आवेश खान ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में वैसा प्रदर्शन नहीं किया, जैसा कि उनसे उम्मीद थी। वह काफी बीमार थे। जब भी हम दौरा शुरू करते हैं तो हम 4 तेज गेंदबाज चाहते हैं, लेकिन कई बार 3 के साथ भी कोशिश करते हैं। मैं विश्व कप से पहले सभी सवालों के जवाबों के साथ तैयार रहना चाहता हूं।’