ASIA CUP 2022, INDIA VS SRI LANKA: दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ मैच हारने के साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2022 के खिताब की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है। अब उसे फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करने के अलावा भाग्य का भी सहारा चाहिए।
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैच हारे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ हार के पीछे अर्शदीप सिंह का कैच छोड़ना भी एक कारण माना गया था। हालांकि, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार का जो सबसे बड़ा कारण दिख रहा है, वह है भुवनेश्वर कुमार का 19वां ओवर।
भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ 19वें ओवर में 19 रन दिए थे, जबकि श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में 14 रन लुटा दिए। इससे इंकार नहीं किया जा सकता है कि टी20 फॉर्मेट में खासकर दूसरी पारी में 20वें ओवर से ज्यादा अहम 19वां ओवर होता है।
यही वजह है कि कोई भी टीम 19वें ओवर की जिम्मेदारी अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज को देती है। हालांकि, भुवनेश्वर दोनों ही मुकाबलों में 19वें ओवर में फ्लाप साबित हुए। भारत की हार में ऋषभ पंत के थ्रो समेत निम्न 5 कारणों ने भी अहम भूमिका निभाई।
श्रीलंका को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 गेंद में 7 रन बनाने थे। अर्शदीप ने शुरुआती 4 गेंदों में 5 रन दिए। अब श्रीलंका को 2 गेंद में 2 रन की दरकार थी। पांचवीं गेंद पर शनाका बीट हुए, लेकिन रन के लिए दौड़ पड़े।
सुपर-4 में किस टीम की होगी किससे भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल
ऋषभ पंत ने गेंद को समय से फील्ड की, लेकिन जल्दबाजी में थ्रो कर दिया, जोकि ओवरथ्रो हो गया और शनाका ने भागकर बाई का दूसरा रन भी पूरा कर लिया। यदि पंत ये गलती न करते तो अर्शदीप को आखिरी गेंद फेंकने को मौका तो मिलता और मैच सुपर ओवर में जा सकता था।
श्रीलंका के खिलाफ रोहित शर्मा ने 41 गेंद में 72 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव 29 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के अलावा भारत का कोई भी बल्लेबाज 20 से ज्यादा रन का स्कोर नहीं कर पाया।
दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। भारत ने 110 रन तक 2 विकेट गंवाए थे। इसके बाद 54 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए। हार्दिक पंड्या और ऋषभ पंत 13-13 गेंद में 17-17 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया आखिरी 5 ओवर में 46 रन ही बना पाई और उसने 4 विकेट गंवाए।
दूसरी पारी के दौरान कम से कम 3 बार ऐसा हुआ, जब श्रीलंकाई बल्लेबाज रन आउट हो सकते थे, लेकिन विकेट पर डायरेक्ट थ्रो नहीं लगा। इसके अलावा जब-जब कैच के मौके बने तो गेंद नो मेन्स लैंड (मैदान का वह इलाका जहां आसपास फील्डर नहीं हो) में गिरी।
रोहित शर्मा ने दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर शामिल किया था। हालांकि, उन्होंने पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों के खिलाफ उनसे गेंदबाजी नहीं कराई। पिच स्पिनर्स को मदद कर रही थी, ऐसे में रोहित हार्दिक की जगह दीपक को गेंद थमाकर विकेट लेने का एक प्रयास तो कर ही सकते थे।
श्रीलंका ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 57 रन बनाए। रोहित ने शुरुआती 6 ओवर के दौरान भुवनेश्वर, अर्शदीप, हार्दिक पंड्या और युजवेंद्र चहल को आजमाया। रविचंद्रन अश्विन पावरप्ले में बढ़िया गेंदबाजी करते हैं। रोहित शर्मा पावरप्ले में चहल या हार्दिक पंड्या की जगह अश्विन को गेंदबाजी के लिए आजमा सकते थे।